Shubman Gill: टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ दौरे पर 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेल रही है, जिसका दूसरा मुकाबला त्रिनिदाद में खेला जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही थी की पहले टेस्ट मैच में अपने बल्ले से फ्लॉप साबित होने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) दूसरे टेस्ट में शानदार खेल दिखाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. हालांकि अब ऐसा लग रहा है की बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर अब उन्हें आने वाली सीरीज़ से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं और उनकी जगह एक घातक बल्लेबाज़ की टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है. ये खिलाड़ी इन दिनों अपने बल्ले से आग उगल रहा है.
Shubman Gill का कट सकता है पत्ता
इन दिनों एशियन क्रिकेट काउंसिल इमर्जिंग एशिया कप 2023 का आयोजन कर रही है. इस टूर्नामेंट में इंडिया A के कप्तान यश धुल अपने बल्ले से खूब रंग जमा रहे है. उनकी अगुवाई में टीम इंडिया शानदार खेल दिखा रही है. अब ऐसा लग रहा है कि वह सीनियर टीम में शुभमन गिल की जगह रिप्लेस हो सकते हैं. उन्होंने सेमीफाइल मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ भी शानदरा खेल दिखाया था. उन्होंने 85 गेंद में 66 रनों की पारी खेली थी.
यश धुल यूएई के खिलाफ भी जमा चुके हैं शतक
इमर्जिंग एशिया कप 2023 के पहले मुकाबले में यश धुल ने यूएई के खिलाफ 84 गेंद में 108 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 20 चौके जड़े थे. इसके अलावा वह शानदार कप्तानी भी कर रहे हैं. वहीं शुभमन गिल (Shubman Gill)की बात करे तो उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 11 गेंद में 6 रन बनाए थे, जबकि दूसरे टेस्ट मैच के पहली पारी में भी उन्होंने निराश किया. उन्होंने 12 गेंद में केवल 10 रन ही बनाए. इस लिहाज़ से बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर शुभमन गिल (Shubman Gill)की जगह यश धुल को मौका दे सकते हैं.
कैसा है यश धुल का घरेलू करियर
यश धुल ने भी घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखाते हुए खासा प्रभावित किया है. उन्होंने 15 फर्स्ट क्लास मैच में 49.78 की औसत के साथ 1145 रन बनाए हैं. इसके अलावा 15 लिस्ट A मैच में उन्होंने 64.33 की औसत के साथ 386 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक भी अपने नाम किया है. इसके अलावा 12 टी-20 मैच में उन्होंने 47.37 की औसत के साथ 379 रन भी बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा