IND vs WI: प्रयागराज के यश दयाल को अचानक मिली टीम इंडिया में एंट्री, पिता का सपना साकार करने पहुंचा अहमदाबाद

author-image
Rahil Sayed
New Update
Yash Dayal

प्रयागराज से आने वाले ज़बरदस्त क्रिकेटर यश दयाल (Yash Dayal) ने एक ज़बरदस्त उपलब्धि शामिल की है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के इस खिलाड़ी को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है. अगर यश दयाल (Yash Dayal) की बात करें तो, ये लेफ्ट आर्म फ़ास्ट बॉलर हैं जबकि राइट हैंड बैटर हैं. दरअसल भारतीय टीम में कोरोना वायरस के दस्तक देने के बाद कुछ बदलाव देखे गए हैं. तमिलनाडु के शाहरुख खान और आर साईं किशोर को भी टीम में शामिल किया गया है. आर साईं किशोर को बतौर स्टैंडबाई खिलाड़ी के रूप में चुना गया है.

मोहम्मद कैफ के शहर से आते हैं Yash Dayal

mohammad kaif

आपको बता दें कि युवा यश दयाल (Yash Dayal) दिग्गज मोहम्मद कैफ के शहर प्रयागराज के रहने वाले हैं. इसके अलावा भारतीय टीम के लिए 2 और प्रयागराज के खिलाड़ी खेल चुके हैं. लेकिन सबसे ज़्यादा कामयाबी मोहम्मद कैफ ने अपने क्रिकेट करियर में हासिल की है. मोहम्मद कैफ अपने नेतृत्व में अंडर 19 भारतीय टीम को साल 2000 में विश्वकप भी जिताकर लाए हैं. उनका नाम विश्व के सबसे ज़बरदस्त फील्डरों में लिया जाता है.

इनके अलावा ज्ञानेंद्र पांडेय और ज्योति भी भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं. लेकिन ये दोनों खिलाड़ी उतने लोकप्रिय नहीं हो पाए, जितने मोहम्मद कैफ थे.यश दयाल को क्रिकेट खेलने की असली इंस्पिरेशन अपने पिता चंद्रपाल दयाल से मिली है. दरअसल, चंद्रपाल भी अपने ज़माने में क्रिकेट खेला करते थे और उनका भी भारतीय क्रिकेट टीम को एक दिन रिप्रेजेंट करने का सपना था. उन्होंने अपनी ज़िंदगी में ये मुकाम हासिल करने के लिए जीतोड़ मेहनत की. लेकिन वे इसमें सफलता नहीं पा सके. हालांकि अब उनके बेटे यश दयाल (Yash Dayal) ने उनका ये सपना सच कर दिखाया है.

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच आज हुआ वनडे सीरीज़ का आगाज़

ind vs wi

प्रयागराज के क्रिकेटर Yash Dayal जिस सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है, उसका आगाज़ आज हो गया. बता दें कि, भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच अहमदाबाद में खेली जाने वाली 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला की आज शुरुआत हो गई है.

भारतीय टीम ने सीरीज़ के पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी की और वेस्टइंडीज़ की टीम को महज़ 176 रन पर ही ऑल ऑउट कर दिया. भारतीय गेंदबाज़ों की आज जितनी सरहाना करें उतनी कम है. वेस्ट इंडीज़ के बल्लेबाज़ों की भारतीय गेंदबाज़ी क्रम के सामने आज एक ना चली. ऐसे में अब भारतीय टीम को सीरीज़ में 1-0 से बढ़त पाने के लिए सिर्फ 177 रन की दरकार है.

बहरहाल, मुकाबले की दूसरी पारी की शुरुआत हो गई है. जिसमें टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और ईशान किशन ने टीम को अच्छी शुरुआत दी है. 9 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर इस समय बिना किसी नुकसान के 52 रन पर खड़ा है.

mohammad kaif IND vs WI IND vs WI 2022 ODI series Yash Dayal