W,W,W,W,W,W....', इंटरनेशनल क्रिकेट में बदनाम हुआ भारत का पड़ोसी मुल्क, 23 रन पर पूरी टीम OUT
Published - 26 Feb 2025, 10:41 AM

Table of Contents
Team India: एशिया में कोई भी टीम ऐसी नहीं है, जो भारत का मुकाबला कर सके। ऐसा हालिया प्रदर्शन को देखकर कहा जा रहा है। एक तरफ पाकिस्तान और बांग्लादेश जल्द ही टूर्नामेंट से बाहर हो रहे हैं। मालूम हो कि मौजूदा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ये दोनों टीमें ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो चुकी हैं। श्रीलंका और नेपाल खराब प्रदर्शन के कारण टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई भी नहीं कर पाए हैं। इतना ही नहीं भारत की एक पड़ोसी टीम की हालत इनसे भी कई गुना हालत खराब है, जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, जब वह महज 23 रन पर आउट गई। अब आइए जानते हैं कि यह कौन सी टीम है
Team India के पड़ोसी की हालत खराब, पूरी टीम महज 23 रन पर ऑलआउट
दरअसल, भारत (Team India) के पड़ोसी देश चीन और मलेशिया के बीच टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबला खेला गया। आपको बता दें कि पिछले टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया था। इस दौरान आईसीसी रैंकिंग के हिसाब से 8 बड़ी टीमें पहले ही क्वालिफाई कर चुकी थीं। इनमें भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमें शामिल हैं। बाकी 12 स्थानों के लिए क्वालीफायर मैच खेले गए। इस दौरान चीन और मलेशिया के बीच मैच खेला गया। लेकिन चीन को बुरी हार का सामना करना पड़ा।
चीन के 6 बल्लेबाज शून्य पर आउट
मलेशिया के खिलाफ चीनी टीम की हालत काफी खराब नजर आई। टीम इंडिया (Team India) के पड़ोसी देश की टीम की हालत इतनी खराब थी कि वे 23 रन पर ऑल आउट हो गई। 23 में से पांच रन एक्स्ट्रा यानी वाइड से बने। यानी मलेशियाई गेंदबाज के सामने चीनी बल्लेबाज महज 17 रन पर ऑल आउट हो गए। इस दौरान 6 बल्लेबाजों ने शून्य रन बनाए। वही पांच बल्लेबाज ढाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। सबसे ज्यादा रन वेई गुओ लेई ने बनाए। उन्होंने 7 रन बनाए।
सयाजरुल इदरुस ने लिए 7 विकेट
मलेशिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट सयाजरुल इदरुस ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 8 रन देकर 7 विकेट लिए। उनके अलावा पवनदीप सिंह ने 9 रन देकर 2 विकेट लिए। मलेशिया के बल्लेबाजों ने 23 रन के इस मामूली लक्ष्य को महज 4 ओवर में हासिल कर लिया। यह क्रिकेट के इतिहास का सबसे कम स्कोर है।
Tagged:
team india T20 World Cup