शतक ठोकते ही विराट कोहली को ICC से मिला ईनाम, ODI रैंकिंग में पहुंचे गिल के पास, बाबर समेत इन खिलाड़ियों का बुरा हाल

विराट कोहली को पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ने का अच्छा फायदा हुआ है। अब ICC पुरुष रैंकिंग (ICC Rankings) में वो शुभमन गिल के पास पहुंच गए हैं। वहीं बाबर आजम समेत इन खिलाड़ियों के बुरी खबर दस्तक दे चुकी है...।

author-image
Nishant Kumar
New Update
Virat Kohli gained in ICC Rankings after scoring a century he reached Gill the ODI know the all players rankings

ICC Rankings: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की। भारत की जीत में विराट कोहली का अहम योगदान रहा। उन्होंने लंबे समय बाद इस मैच में शतक लगाया। उन्होंने 101 रनों की पारी खेलकर अपने करियर का 82वां शतक लगाया। साथ ही वनडे करियर का 51वां शतक भी लगाया। अपने वनडे करियर में 51 शतक लगाने के साथ ही कोहली को अब ICC पुरुष रैंकिंग में भी काफी फायदा हुआ है। हालिया वनडे रैंकिंग में शानदार प्रदर्शन कर वे टॉप 5 में शामिल हो गए हैं। उनके अलावा अन्य भारतीय बल्लेबाजों को भी बड़ा फायदा हुआ। ऐसे में आइए आपको बताते हैं हालिया रैंकिंग का हाल...?

ICC Rankings में विराट कोहली को मिला बड़ा फायदा

न्यूजीलैंड के खिलाफ Virat Kohli को मिल सकता है रेस्ट
न्यूजीलैंड के खिलाफ Virat Kohli को मिल सकता है रेस्ट Photograph: ( Google Image )

आपको बता दें कि विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले ICC वनडे रैंकिंग (ICC Rankings) में 6वें स्थान पर थे। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ 101 रनों की पारी के बाद उन्होंने छलांग लगाई है। वे 743 अंकों के साथ 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं। हालिया रैंकिंग में शुभमन गिल अभी भी नंबर वन पर हैं। गिल इस समय अच्छी फॉर्म में हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 46 रन भी बनाए थे। इस तरह वे 817 अंकों के साथ अपना नंबर वन स्थान बरकरार रखने में सफल रहे हैं। उनके अलावा रोहित शर्मा भी 757 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

टॉप 5 बल्लेबाजों में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा

ICC की ताजा वनडे रैंकिंग (ICC Rankings) में टॉप 5 बल्लेबाजों में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा है। ऐसे में अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो बाबर आजम का स्थान खतरे में पड़ सकता है जो फिलहाल 770 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। मालूम हो कि बाबर लंबे समय से वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। हालांकि, उनका प्रदर्शन काफी लंबे समय से देखने को नहीं मिला है। उनके अलावा अगर टॉप 5 में शामिल दूसरे बल्लेबाजों की बात करें तो हेनरिक क्लासेन भी 749 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं।

राहुल और अय्यर को भी फायदा

अगर दूसरे भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो ICC की ताजा वनडे पुरुष रैंकिंग (ICC Rankings) में श्रेयस अय्यर 679 अंकों के साथ 9वें स्थान पर हैं। केएल राहुल ने भी 2 पायदान की छलांग लगाई है। वे 627 अंकों के साथ 15वें स्थान पर हैं, इससे पहले वे 17वें स्थान पर थे। अगर टॉप 10 में दूसरे बल्लेबाजों की बात करें तो न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल 717 अंकों के साथ 6वें स्थान पर हैं। हैरी टेक्टर 713 अंकों के साथ 7वें स्थान पर हैं। वे भी लंबे समय से टॉप 10 में बने हुए हैं। उनके अलावा चरिथ असलांका 694 अंकों के साथ 8वें स्थान पर हैं। शाई होप 672 अंकों के साथ 10वें स्थान पर हैं।

ये भी पढ़िए: अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया मैच रद्द होने से ग्रुप B की भी तस्वीर हुई साफ़, टीम इंडिया की 2 दुश्मन टीमें क्वालीफाई

Virat Kohli icc rankings shubman gill ICC ODI Rankings