अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया मैच रद्द होने से ग्रुप B की भी तस्वीर हुई साफ़, टीम इंडिया की 2 दुश्मन टीमें क्वालीफाई
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का 7वां मैच साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच रद्द हो गया। यह मैच मंगलवार 25 फरवरी को रावलपिंडी के मैदान पर खेला जाना था। लेकिन इसके रद्द के साथ ही सेमीफाइनल की तस्वीर साफ हो गई है...
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 7वां मैच साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) के बीच रद्द हो गया। यह मैच मंगलवार 25 फरवरी को रावलपिंडी के मैदान पर खेला जाना था। लेकिन बारिश के कारण मैच में सिक्का भी नहीं उछाला जा सका। टूर्नामेंट का यह मैच रद्द होने के बाद अफ्रीका और कंगारू टीमों को एक-एक अंक बांट दिया गया। इसके बाद ग्रुप बी में सेमीफाइनल में पहुंचने की जंग काफी दिलचस्प हो गई है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड और भारत का सामना कौन सी टीम कर सकती है क्वालिफाई, आइए आपको बताते हैं...?
Champions Trophy 2025 के ग्रुप बी में ये दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच सकती!
हो गया तय! 4 मार्च को सेमीफाइनल में इस टीम से होने वाली है Team India की भिड़ंत, फिर कुरेदे जाएंगे पुराने जख्म Photograph: ( Google Image )
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के ग्रुप बी में अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को एक-एक मैच मिलने के बाद दोनों ही टॉप पर हैं और दोनों के 3-3 अंक हैं। लेकिन 2.140 के बेहतर नेट रन रेट के कारण दक्षिण अफ्रीका पहले और ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है। इस बात की पूरी संभावना है कि ये दोनों टीमें ग्रुप बी में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेंगी। इन दोनों के पास फिलहाल एक-एक मैच बचा है। अगर ये अपना आखिरी मैच जीत जाती हैं तो ये दोनों सीधे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेंगी।
इंग्लैंड और अफगानिस्तान के पास भी क्वालीफाई करने का मौका
अगर दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया अपना आखिरी मैच हार भी जाती हैं तो भी ये दोनों चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है। लेकिन उस स्थिति में उन्हें दूसरों पर निर्भर रहना पड़ सकता है। अगर इंग्लैंड और अफगानिस्तान की बात करें तो ये दोनों टीमें भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इन दोनों ने अब तक सिर्फ एक ही मैच खेला है, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। अफगानिस्तान दक्षिण अफ्रीका से हार गई। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया।
आज एक टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी
इंग्लैंड और अफगानिस्तान के पास 2 मैच बचे हैं, जिन्हें जीतकर वे सीधे क्वालीफाई कर सकती हैं। आज यानी 26 फरवरी को इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का 8वां मैच खेला जाएगा। इस मैच के नतीजे के बाद एक टीम का टूर्नामेंट से सफर लगभग खत्म हो जाएगा। साथ ही अफ्रीका टॉप पर रहने की वजह से सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगा। क्योंकि ग्रुप बी में उसका नेट रन रेट सबसे अच्छा है।