R Ashwin: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीसरे टेस्ट के बाद टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था। इस धाकड़ ऑफ स्पिनर ने काफी समय तक टीम इंडिया के लिए अपनी सेवाएं दीं, लेकिन बीच दौरे से संन्यास के बाद टीम इंडिया अश्विन के विकल्प की तलाश में जुट गई थी। अश्विन के रिटायरमेंट के बाद तनुष कोटियान को ऑस्ट्रेलिया रवाना किया गया था।
लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला, लेकिन अब 23 जनवरी को शुरू छठे चरण के रणजी ट्रॉफी मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के रिप्लेसमेंट की तलाश अब समाप्त होती दिखाई दे रही है। 21 साल के युवा स्पिनर ने अकेले दम पर पूरी टीम का शिकार कर तहलका मचा दिया है और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है।
अकेले किए 9 शिकार
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/23/QO7d27Y51kMZZG1iUPOQ.png)
23 जनवरी को गुजरात के बाएं हाथ के स्पिनर सिद्धार्थ देसाई ने पूरी उत्तराखंड टीम को तहस-नहस कर दिया। युवा स्पिनर ने अहमदाबाद में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के छठे राउंड के एक मैच की एक पारी में कुल 9 विकेट झटक ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। उनकी अद्भुत गेंदों का जवाब उत्तराखंड के किसी भी बल्लेबाज के पास नहीं था और वह एक-एक कर कुल 9 बल्लेबाजों का शिकार करते गए। हालांकि, वह एक विकेट से 10 विकेट लेने का कारनामा करने से चूक गए।
लेकिन, सिद्धार्थ देसाई की शानदार गेंदबाजी के सामने उत्तराखंड पहली पारी में 111 रन पर ढेर हो गया। इस मुकाबले में सिद्धार्थ देसाई 36 रन देकर 9 विकेट हासिल किए और आशीष जैदी के 9/45 के आंकड़े को तोड़ते हुए भारत के लिए रेड बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया। इस खिलाड़ी को रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है।
सिद्धार्थ देसाई का प्रदर्शन
24 वर्षीय युवा स्पिनर सिद्धार्थ देसाई ने गुजरात के लिए अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-19 क्रिकेट खेल चुके हैं और इस दौरान उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है। इस युवा स्पिनर ने अब तक गुजरात के लिए 36 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 159 विकेट हासिल कर चुके हैं। वहीं, 20 लिस्ट ए मुकाबलों में इस बाएं हाथ के स्पिनर ने 25 विकेट झटके हैं। बल्ले से भी सिद्धार्थ ने गुजरात के लिए कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं।
इस दौरान वह प्रथम श्रेणी मैचों में 406 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। अगर सिद्धार्थ आगे भी इसी तरह का जबरदस्त प्रदर्शन जारी रखते हैं तो वह टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते दिखाई दे सकते हैं और पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर रविंचद्रन अश्विन (R Ashwin) की कमी को पूरा कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, इतने मैचों के लिए बैन हुआ ये बल्लेबाज, सामने आई वजह
ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,4,4,4,4,4..., 458 मिनट तक क्रीज पर गेंदबाजों की कुटाई करते रहे रोहित शर्मा, 309 रन का जड़ा नाबाद तिहरा शतक