W,W,W,W,W....' इतिहास का सबसे घटिया स्कोर! इंग्लैंड के खिलाफ जिम्बाब्वे 25 रन पर ऑलआउट
Published - 13 Oct 2025, 04:09 PM

Table of Contents
Zimbabwe: यह कहा जाता है कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है — और यही इस खेल की सबसे बड़ी खूबसूरती भी है। हर दिन मैदान पर कुछ नया देखने को मिलता है।
कहीं बल्लेबाज़ चौकों-छक्कों की बरसात करते हैं, तो कहीं गेंदबाज़ अपनी धारदार गेंदबाज़ी से पूरा मैच पलट देते हैं। लेकिन एक ऐसा मुकाबला हुआ, जिसने पूरे क्रिकेट जगत को हैरान और स्तब्ध कर दिया।
यह कोई आम मैच नहीं था, बल्कि ऐसा मैच था जिसने रिकॉर्ड बुक्स में अपना नाम दर्ज करा लिया। सब कुछ सामान्य ढंग से शुरू हुआ, लेकिन कुछ ही ओवरों में ऐसा तूफान उठा कि स्कोरबोर्ड थम गया और जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की पूरी टीम मात्र 25 रनों पर सिमट गई।
इंग्लैंड की धमाकेदार शुरुआत
यह मुकाबला आईसीसी U-19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का था, जिसमें इंग्लैंड और जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की टीमें आमने-सामने थीं। टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और शुरुआत से ही अपने इरादे साफ कर दिए।
इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी ने आक्रामक लेकिन संयमित शुरुआत की। हर गेंद पर रन निकालने का आत्मविश्वास उनके शॉट्स में साफ दिख रहा था।
कप्तान ग्रेस स्क्रिवंस ने फ्रंट से लीड करते हुए शानदार 45 रनों की जिम्मेदार पारी खेली। उन्होंने पारी को संभालने के साथ-साथ रनरेट को भी लगातार ऊपर रखा। दूसरी ओर, निआम हॉलैंड ने बेहतरीन टाइमिंग का प्रदर्शन करते हुए 59 रनों की पारी खेली। उनके हर शॉट में क्लास और कंट्रोल नजर आया।
इन दोनों के अलावा, चेरिस पवेली ने भी 45 रनों की तेज़तर्रार और आक्रामक पारी खेली, जिसने इंग्लैंड की पारी को एकदम नई ऊँचाइयों पर पहुंचा दिया। इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी इतनी मजबूत थी कि जिम्बाब्वे की गेंदबाज़ों के पास कोई जवाब नहीं था। हर ओवर में चौकों-छक्कों की गूंज सुनाई दे रही थी और दर्शक रोमांचित होकर तालियां बजा रहे थे।
20 ओवर पूरे होने पर इंग्लैंड ने केवल 4 विकेट खोकर 199 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया — जो किसी भी टीम के लिए चुनौतीपूर्ण लक्ष्य था। यह पारी इंग्लैंड की योजना, फिटनेस और आत्मविश्वास का सटीक उदाहरण थी।
25 रनों पर सिमटी Zimbabwe की पारी
इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने के लिए जब जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की टीम मैदान पर उतरी, तभी से उनका मनोबल थोड़ा डगमगाया हुआ दिखा। इंग्लैंड की गेंदबाज़ों ने पहली ही गेंद से दबाव बनाना शुरू कर दिया। ओपनर्स के चेहरे पर झलकता डर साफ दिखाई दे रहा था।
पहले ही ओवर में विकेट गिरने शुरू हो गए — W, W, W, W…। दर्शकों को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा था। जिम्बाब्वे (Zimbabwe) का हर बल्लेबाज़ क्रीज़ पर आता, कुछ गेंदें झेलता और पवेलियन लौट जाता। कोई भी बल्लेबाज़ दोहरे अंकों तक नहीं पहुंच सका। बल्लेबाज़ों की तकनीक, आत्मविश्वास और रणनीति — सब इंग्लैंड की सटीक गेंदबाज़ी के सामने बिखर गए।
देखते ही देखते पूरी जिम्बाब्वे (Zimbabwe) टीम 13 ओवरों में मात्र 25 रन पर ढेर हो गई। यह न केवल टूर्नामेंट का, बल्कि महिला टी20 इतिहास का भी सबसे शर्मनाक और न्यूनतम स्कोर बन गया।

इंग्लैंड की गेंदबाज़ी – हर गेंद पर शिकंजा
इस मैच में इंग्लैंड की गेंदबाज़ों ने जो प्रदर्शन किया, उसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। तेज़ गेंदबाज़ों ने नई गेंद से अद्भुत स्विंग और सटीक लाइन-लेंथ के साथ शुरुआत की। हर गेंद जिम्बाब्वे की बल्लेबाज़ों को परखने के लिए जाल बुन रही थी। शुरुआती ओवरों में ही चार विकेट गिरने के बाद स्पिन गेंदबाज़ों ने मिडिल ओवर्स में कहर ढा दिया।
हर गेंदबाज़ ने अपनी भूमिका शानदार तरीके से निभाई। इंग्लैंड की कप्तान ग्रेस स्क्रिवंस ने गेंदबाज़ों का इस्तेमाल बेहद रणनीतिक ढंग से किया। उनकी कप्तानी मैच की सबसे बड़ी खासियत रही — हर बल्लेबाज़ के लिए अलग योजना, हर ओवर में नई सोच। उन्होंने लगातार फील्डिंग में बदलाव किए और गेंदबाज़ों को आत्मविश्वास से भरा।
परिणाम यह हुआ कि जिम्बाब्वे की बल्लेबाज़ी पूरी तरह से बिखर गई। इंग्लैंड के बॉलर्स ने न सिर्फ विकेट लिए, बल्कि रन रेट पर भी पूरी तरह लगाम लगा दी। जिम्बाब्वे की टीम न तो रन बना पाई, न साझेदारी कर सकी।
ये भी पढ़े : इंग्लैंड के साथ टी20 सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, CSK से खेले 6 खिलाड़ियों को इस बार चयनकर्ताओं ने दिया मौका
Tagged:
England Cricket Team zimbabwe cricket team ZIM U19 vs ENG U19 Cricket Records