WWC Points Table: शानदार जीत के बाद टेबल टॉपर बनी भारतीय महिला टीम, जानिए क्या है बाकी टीमों की स्थिति

author-image
Mohit Kumar
New Update
WWC Points Table After IND vs WI

WWC 2022: न्यूज़ीलैंड में खेले जा रहे महिला विश्वकप 2022 में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है। आज यानी शनिवार को भारतीय महिला टीम ने टूर्नामेंट में अपना तीसरा मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ हेमिल्टन में खेला, जिसे टीम इंडिया ने 155 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है। इस शानदार जीत के साथ ही भारतीय टीम महिला विश्वकप 2022 के पॉइंट्स (WWC Points Table) टेबल में टॉप पर पहुंच चुकी है।

WWC Points Table में टॉप पर भारतीय टीम

publive-image

महिला विश्वकप 2022 टीम इंडिया अबतक महिला विश्वकप 2022 में 3 मैच खेल चुकी है। पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 107 रनों से करारी शिकस्त दी थी, इसके बाद न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भले ही भारत को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन अब वेस्टइंडीज के सामने टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जबरदस्त कम बैक के साथ 155 रनों से लाजवाब जीत हासिल की है।

इसका असर ये रहा कि भारत अब महिला विश्वकप 2022 के पॉइंट्स टेबल (WWC Points Table) में सबसे 4 अंकों के साथ सबसे ऊपर है। दूसरे स्थान पर कायम ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के भी 4 ही अंक है, लेकिन भारत ने बड़े अंतर से दोनों मैच जीते हैं, जिसकी वजह से भारत का नेट रन रेट सभी टीमों से बेहतर है।

WWC Points Table का अबतक का हाल

महिला विश्वकप 2022 पॉइंट्स (WWC Points Table) टेबल की विस्तार से बात की जाए तो अबतक 3 मैचों में 2 जीत एक साथ टीम इंडिया शीर्ष पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया 2 मैचों में 2 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है। इसके बाद तीसरे पायदान पर मेजबान देश न्यू ज़ीलैंड की टीम है। चौथे और पांचवे स्थान पर क्रमर्श 2-2 जीत के साथ दक्षिण फ्रिका और वेस्टइंडीज है। इसके बाद इंग्लैंड छठे नंबर पर मौजूद है। बांग्लादेश और पाकिस्तान क्रमर्श सांतवे और आंठवे स्थान पर कायम है, अंतिम तीन टीमों ने टूर्नामेंट में अबतक एक भी जीत हासिल नहीं की है।

WWC Points Table

INDW vs WIW मैच का सार

publive-image

भारत-वेस्टइंडीज (INDW vs WIW) के बीच खेले गए महिला विश्व कप के 11वें मुकाबले में टॉस जीतकर कप्तान मिताली राज ने पहले बालेबाज़ी का फैसला करते हुए विंडीज़ टीम को बॉलिंग का न्योता दिया। मैच जीतने के लिए वेस्टइंडीज (INDW vs WIW) के सामने 318 रन का बड़ा लक्ष्य था। भारत की ओर से स्मृति मंधाना(123) और हरमानप्रीत कौर(109) ने शानदार शतकिया परियां खेली।

318 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत शानदार हुई थी, पहले विकेट के लिए विंडीज बल्लेबाज डिएंड्रा डॉटिन और हेले मैथ्यूज के बीच 100 रनों की साझेदारी हुई थी। लेकिन इसके बाद कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका। आलम ये रहा कि वेस्टइंडीज 40.3 ओवर में सिर्फ 162 रनों पर ऑल आउट हो गई और टीम इंडिया ने 155 रनों से लाजवाब जीत हासिल कर ली। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट स्नेह राणा ने ली।

ICC Women World Cup 2022 भारत के मैच 

6 मार्च : भारत बनाम पाकिस्‍तान – माउंट माउंगानुई  ( 107 रनों से जीत)
10 मार्च : भारत बनाम न्‍यूजीलैंड – हैमिल्‍टन  (62 रनों से हार)
12 मार्च : भारत बनाम वेस्‍टइंडीज – हैमिल्‍टन  (155 रनों से जीत)
16 मार्च : भारत बनाम इंग्‍लैंड – माउंट माउंगानुई
19 मार्च : भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया – ऑकलैंड
22 मार्च : भारत बनाम बांग्‍लादेश – हैमिल्‍टन
27 मार्च : भारत बनाम साउथ अफ्रीका – क्राइस्‍टचर्च

team india Indian women team Women World Cup 2022 icc women world cup 2022 INDW vs WIW INDW vs WIW 2022 WWC 2022