INDW VS WIW

भारत-वेस्टइंडीज (INDW vs WIW) के बीच खेले गए महिला विश्व कप के 11वें मुकाबले में टॉस जीतकर कप्तान मिताली राज ने पहले बालेबाज़ी का फैसला करते हुए विंडीज़ टीम को बॉलिंग का न्योता दिया। मैच जीतने के लिए वेस्टइंडीज (INDW vs WIW) के सामने 318 रन का बड़ा लक्ष्य था। भारतीय टीम का यह तीसरा मैच है। इससे पहले खेले गए दो मुकाबलों मे से एक में जीत और एक में हार मिली थी। आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं आज के मुकाबले की अब तक की रिपोर्ट…..

INDW vs WIW: भारतीय टीम ने जीता टॉस

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज (INDW vs WIW) के बीच खेले गए मुकाबले में मिताली राज ने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मैच के लिए भारतीय और वेस्टइंडीज (INDW vs WIW) दोनों ही टीम की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

टीम इंडिया में युवा ओपनर यास्तिका भाटिया को एक और मौका दिया गया। वहीं दूसरी तरफ,  शेफाली वर्मा को टीम में जगह नहीं मिली। टीम के लिए स्मृति मंधाना और यास्तिका भाटिया ने ओपनिंग में कमान संभाली। वेस्टइंडीज के लिए पहला ओवर शमिला कॉनेल ने किया। भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 318 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा है। भारत ने महिला वर्ल्ड कप इतिहास का अपना सबसे बड़ा स्कोर भी इस मैच में बनाया।

INDW vs WIW: अच्छी रही टीम इंडिया की शुरुआत

INDW vs WIW मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने शतकीय पारी खेली। सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटीका और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की और यास्तिका के आउट होने से यह साझेदारी टूट गई। उन्होंने 31 रन बनाए जबकि भारत का दूसरा विकेट कप्तान मिताली राज के रूप में गिरा, जिन्होंने महज 5 रन की पारी खेली। दीप्ति शर्मा ने 15 रन का योगदान दिया जिससे भारत ने अपना तीसरा विकेट 78 रन पर गंवा दिया।

इसके बाद स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने चौथे विकेट के लिए 184 रन की विश्व रिकॉर्ड साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इसके बाद स्मृति मंधाना 119 गेंदों पर 123 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गईं। उनके बाद खेल की कमान हरमनप्रीत कौर ने संभाली। मंधाना के आउट होने के बाद भारत के विकेट जल्दी-जल्दी खो दिए।

रिचा भाटिया 5 रन, पूजा वस्त्रकार 10 रन बनाकर आउट हुईं। हरमनप्रीत कौर ने जब 109 रन पर आउट हुईं। हालांकि जब वह आउट हुईं, उस समय टीम इंडिया का स्कोर 313 रन तक पहुंच गया था। स्नेह राणा 2 रन जबकि मेघना सिंह एक रन बनाकर नाबाद रहीं। इस तरह भारत ने 8 विकेट गंवाकर 317 रन बनाए।

 INDW vs WIW: स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने जड़ा तूफ़ानी शतक

विंडीज़ के खिलाफ (INDW vs WIW) खेले गए वर्ल्ड कप मुकाबले में स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने शतकीय पारी खेली। साथ ही उन्होंने 184 रन की विश्व रिकॉर्ड साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इस मुकाबले में स्मृति मंधाना ने 119 गेंदों पर 123 रन स्कोर किए वहीं दूसरी ओर, हरमनप्रीत कौर ने 107 बॉल पर 109 रन अपने खाते में जोड़े। हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना की बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम ने 318 रनों का लक्ष्य वेस्टइंडीज के सामने रखा।

155 रनों से वेस्टइंडीज को करना पड़ा हार का सामना

अनीसा मोहम्मद ने वेस्टइंडीज के लिए  2 विकेट झटके। 318 रन के टारगेट के जवाब में वेस्टइंडीज टीम ने अपनी पारी शुरू की। हैली मैथ्यूज और डिएंड्रा डॉटिन ने ओपनिंग में अच्छी शुरुआत दी। टीम इंडिया के लिए झूलन गोस्वामी ने 3 और मेघना ने 2 ओवर में कोई सफलता हासिल नहीं की। पहले स्नेह राणा ने डिएंड्रा डॉटिन (62 रन) को शिकार बनाया। इसके बाद मेघना सिंह ने कीसिया नाइट को कैच आउट कराया। इसके बाद वेस्टइंडीज को तीसरा झटका 112 रन के स्कोर पर लगा। यहां मेघना सिंह ने अपना दूसरा विकेट लेते हुए स्टेफनी टेलर को शिकार बनाया. रिचा घोष ने स्टेफनी का शानदार कैच लपका।

भारतीय टीम ने 127 रन के स्कोर पर वेस्टइंडीज की आधी टीम को समेट दिया। पांचवां विकेट पूजा वस्त्रकार ने दिलाया. इससे पहले मेघना सिंह और स्नेह राणा ने 2-2 सफलता हासिल की। वेस्टइंडीज को 145 रनों के स्कोर पर 7वां झटका लगा। वेस्टइंडीज़ की पारी के 36वें ओवर में झूलन की बॉल पर अनीसा मोहम्मद अपना कैच पकड़ा बैठीं। दीप्ति शर्मा की डायरेक्ट थ्रो की वजह से वेस्टइंडीज को अपनी 9वीं विकेट भी गंवानी पड़ी। हेमिल्टन में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज 162 रनों पर सिमट गई। परिणामस्वरूप भारत ने 155 रन से एक बड़ी जीत अपने नाम की।

भारत की प्लेइंग इलेवन

यास्तिका भाटिया, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, रिचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, पूजा वस्त्रकर, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़।

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन

डिएंड्रा डाटिन, हेले मैथ्यूज, किशिया नाइट, स्टैफनी टेलर (कप्तान), शेमेन कैंपबेल (विकेटकीपर), चेडियन नेशन, चिनेल हेनरी, आलिया एलेने, शमिलिया कानेल, अनीसा मोहम्मद, शकीरा सेलमैन।