महिला विश्वकप 2022 (WWC 2022) में ऑस्ट्रेलिया टीम ने सभी टीमों की नाक में दम किया हुआ है। न्यूज़ीलैंड में खेले जा रही महिला विश्वकप 2022 (WWC 2022) में ऑस्ट्रेलिया टीम अबतक इस टूर्नामेंट में 6 मैच खेल चुकी है, जिसमें से उन्हें अब तक एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा है। इस विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर रही है। सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी इस टीम ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका को हरा कर भारतीय पुरुष टीम का एक बेहद खास रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
WWC 2022 में अजेय है ऑस्ट्रेलिया टीम
महिला विश्वकप 2022 (WWC 2022) में आज यानी मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच हुआ। ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और दक्षिण अफ्रीका को 271 रनों पर रोक दिया था। दक्षिण अफ्रीका की ओर से वॉलवार्ड(90) और सून लूस(52) ने अर्धशतकीय परियां खेली थी।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने 272 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हड़बड़ाहट में शुरुआत में ही सिर्फ 45 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कप्तान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने अविश्वसनीय बल्लेबाजी करते हुए 135 रन जड़ डाले और अपने दम पर ही टीम को जीत की दहलीज पार कराई।
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने तोड़ा भारतीय पुरुष टीम का रिकॉर्ड
सबसे ज्यादा 6 बार आईसीसी महिला विश्वकप पर अपना कब्जा जमाने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम अबतक महिला विश्वकप 2022 (WWC 2022) में भी अजेय है। अभी तक कोई भी इस कंगारू टीम को हराने में कामयाब नहीं हुई है। आज यानी मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच रोमांचक मैच हुआ। इस मैच से पहले इन दोनों ही टीमों ने इस टूर्नामेंट में कोई भी मैच नहीं हारा था, लेकिन मैच के खत्म होते दक्षिण अफ्रीका की जीत का रथ रुक गया। लेकिन ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच जीतते ही ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने लगतार 18वें वनडे लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी जीत का परचम लहराया है। ऐसा करके उन्होंने भारतीय पुरुष टीम का चेज करते हुए 17 वनडे मैच लगातार जीतने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारतीय पुरुष टीम ने साल 2005-6 के दौरान ये रिकॉर्ड बनाया था। महिला क्रिकेट की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 15-15 मैच जीते हैं।