ऑस्ट्रेलिया ने निकाला अंग्रेजों के बैजबॉल का तेल, WTC फाइनल की रेस से इंग्लैंड बाहर! जानिए बाकी टीमों का हाल
Published - 03 Jul 2023, 12:35 PM

Table of Contents
WTC Points Table: एशेज़ सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. इस सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे चल रही है. एशेज़ सरीज़ के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन खेल दिखाया और 43 रनों से मुकाबले को अपने नाम किया है. इस जीत के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Points Table) की अंक तालिका में बड़ा उलटफेर हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने 2023-25 की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में बड़ा उलटफेर कर दिया है.
पहले स्थान पर कंगारूओं का दबदबा
गौरतलब है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बुरी तरीके से हराया था. टीम इंडिया इस मुकाबले में काफी पीछे रह गई थी. हालांकि इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर काबिज़ है. कंगारू टीम के पास 22 अंक है. इसके अलावा अंक प्रतिशत 91.67 का है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी ने धीमी गति गेंदबाजी का जुर्माना लगाया गया था और इस वजह से उनके 2 अंक काट लिए गए थे.
इंग्लैंड टीम WTC Points Table में काफी पीछे
हालांकि इंग्लैंड क्रिकेट टीम अपनी टेस्ट के लिए पूरे विश्व भर में जानी जाती है लेकिन इन दिनों चल रही एशेज़ सीरीज़ में वह ऑस्ट्रेलिया के आगे काफी कमज़ोर दिख रही है. एशेज़ सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में हारने के बाद इंग्लैंड अंक तालिका में सबसे नीचे स्थान पर है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Points Table) की अंक तालिका में इंग्लेंड इस समय माइनस 2 अंक के साथ हैं. इंग्लैंड पर भी सोलो ओवर गति के कारण 2 अंक काट लिया गया था जिसकी वजह से इंग्लैंड का अंक -833 को हो गया है.
टीम इंडिया ने बनाई दो बार जगह
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने दो बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में अपनी जगह को सुनिश्चित किया है. हालांकि दोनों बार उसे हार नसीब हुई थी. साल 2021 में टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड के सामने हार का सामना करना पड़ा था जबकि साल 2023 में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के सामने घुटने टेकने पड़े थे. हालांकि टीम इंडिया अपने टेस्ट अभियान की शुरुआत 12 जुलाई से वेस्टइंडीज़ के खिलाफ करने वाली है.
यह भी पढ़ें: धोनी से गद्दारी करेंगे विराट कोहली, अपने बड़े भाई को टीम इंडिया में एंट्री दिलाने के लिए जय शाह से करेंगे सिफारिश
Tagged:
team india Australia Cricekt Team WTC Ashes 2023