WTC Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाने वाली श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच शुरू हुई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच का नतीजा आज यानि 20 जुलाई को साफ हो गया है। गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच मुकाबले के पांचों दिन कड़ी टक्कर देखने को मिली।
लेकिन, अंत में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के द्वारा 342 रनों के लक्ष्य को हासिल कर जीत अपने नाम की। सीरीज में अब मेहमान टीम पाकिस्तान ने 1-0 की बढ़त बना ली है। आइए जानते हैं WTC Points Table पर इस मैच के बाद में क्या उथल-पुथल हुई है।
अब्दुल्लाह शफीक ने शतक जड़कर PAK को दिलाई जीत
श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs PAK) के बीच पहला टेस्ट मैच बेहद रोमांचक रहा, मैच की शुरुआत से पहले श्रीलंकाई कप्तान ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहली पारी में मेजबान टीम ने 222 रन बनाए। जिसके बाद इन रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान सिर्फ 218 रनों पर सिमट गई.
पाकिस्तान की पहली पारी में बाबर आजम(119) की कप्तानी पारी की अहम भूमिका थी। वहीं दूसरी पारी की शुरुआत 4 रनों की बढ़त के साथ करने वाली श्रीलंका ने 342 रन का लक्ष्य दिया था। इस मुश्किल टारगेट को हासिल करने में पाकिस्तानी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक(160) ने लाजवाब शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
पाकिस्तान ने जीत के साथ टॉप-2 में जगह बनाने का भरा दम
इसके साथ ही बात की जाए इस मुकाबले के बाद WTC Points Table पर पड़े असर की तो पाकिस्तान ने इस जीत के साथ नंबर-3 की जगह पुख्ता कर ली है, लेकिन अभी भी बाबर आजम की अगुवाई वाली ये टीम फाइनल खेलने से कोसों दूर नजर आ रही है। क्योंकि नंबर-2 पर काबिज ऑस्ट्रेलिया(70) और पाकिस्तान(58.33) में लगभग 11.77 परसेंटेज पॉइंट्स का फासला है।
इस दूरी को पाटने के लिए पाकिस्तान को अपने सभी मैच जीतने होंगे, दक्षिण अफ्रीका 71.43 परसेंटेज पॉइंट्स के साथ शीर्ष पर विराज मान है। श्रीलंका बनाम पाकिस्तान मैच के बाद टीम इंडिया को भी एक स्थान का फायदा पहुंचा है, क्योंकि श्रीलंका(48.15) हार के बाद 6वें स्थान पर खिसक चुकी है। जिसके चलते टीम इंडिया(52.08) 5वीं से चौथी पोजीशन की हकदार बन गई है।
WTC Points Table: इस वजह से लगाया गया था टीम इंडिया पर जुर्माना
इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया के में 2 अंक काट दिए गए थे। खिलाड़ियों और खिलाड़ी समर्थन कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों को निर्धारित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहने वाले प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।
इसके अलावा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) की खेल शर्तों के अनुच्छेद 16.11.2 के मुताबिक एक पक्ष को प्रत्येक ओवर शॉर्ट के लिए एक अंक का दंड दिया जाता है। चूंकि भारत तय समय के अनुसार दो ओवर कम डाल पाया, इसलिए उनके WTC Points Table पर 2 अंक काट दिए गए थे।