WTC Points Table: पाकिस्तान की हार से भारत को हुआ फायदा, फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें हुईं मजबूत

Published - 25 Mar 2022, 12:50 PM

WTC Points Table After PAK vs AUS Series

WTC Points Table: पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का नतीजा आज यानी शुक्रवार को आ गया है। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से मात दे दी है। दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में कंगारुओं ने पाकिस्तान को 115 रनों से मात दी है। जिसके बाद WTC Points Table में बड़ी उथल-पुथल देखने को मिल रही है। लाहौर टेस्ट में हार के बाद दूसरे स्थान पर काबिज रहने वाला पाकिस्तान लुढ़क कर भारत से भी नीचे चौथे स्थान पर पहुंच चुका है। क्योंकि इस हार के बाद पाकिस्तान के परसेंटेज पॉइंट्स में बड़ी गिरावट आई है।

ऑस्ट्रेलिया ने 24 साल बाद पाकिस्तान को घर में हराया

PAK vs AUS lahore Test match win

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 24 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर आई है। दोनों देशों के बीच पहले 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई है। इस सीरीज का आखिरी मैच लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में खेला जा रहा था। इस रोमांचक मैच में मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी टेस्ट में पाकिस्तान को 115 से मात देकर सीरीज को अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 391 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान अपनी पहली पारी में सिर्फ 268 रन ही बना पाया। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 227 बना कर अपनी पारी को घोषित करते हुए मेजबान टीम को 351 रनों का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान 235 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसके बाद WTC Points Table में पाकिस्तान की हालत खराब होती नजर आ रही है।

WTC Points Table पर फिसला पाकिस्तान

WTC Points Table 25 March

अब अगर नजर डाली जाए, तो आईसीसी की ओर से जारी किए गए लेटेस्ट WTC Points Table को देखें तो ऑस्ट्रेलिया लाहौर की जीत के बाद 75.00 परसेंटेज पॉइंट्स के साथ टॉप पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया ने WTC 2021-23 के सत्र में 8 मैचों में से 5 में जीत हासिल की है, इस दौरान 3 मैच ड्रॉ हुए हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया को एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा है।

वहीं अब पाकिस्तान जो लंबे समय से WTC Points Table में नंबर-2 पर टीका हुआ था अब फिसल कर चौथे स्थान पर आ पहुंचा है। पाकिस्तान ने अबतक WTC 2021-23 सत्र में 7 मैचों में 2 हारे हैं इतने ही मैच ड्रॉ रहे हैं और 3 मैचों में जीत भी हासिल की है। लाहौर में मिली हार के बाद पाकिस्तान के परसेंटेज पॉइंट्स में 8.73 की गिरावट देखी गई है।

टीम इंडिया पहुंची नंबर-3 पर

Team India's Heroes in IND vs SL Test

इसके साथ ही अगर WTC Points Table में भारत की बात की जाए तो टीम इंडिया ने अपनी आखिरी सीरीज में श्रीलंका को मात दी थी। जिसके बाद से भारत के परसेंटेज पॉइंट्स में इजाफा हुआ था। फिलहाल भारतीय टीम 58.33 पॉइंट्स के साथ नंबर 3 पर आ गई है। भारत एन अबतक 11 मैचों में से 6 मैच में जीत मिली है, 3 में हार और 2 मैच इस दौरान ड्रॉ रहे है। भारत से ऊपर अभी दूसरी नंबर पर दक्षिण अफ्रीका मौजूद है। जिसके परसेंटेज पॉइंट्स 60.00 है। दक्षिण अफ्रीका को 5 मैचों में से 3 में जीत मिली है और 2 में हार नसीब हुई है।

Tagged:

WTC points Table Latest update WTC Points Table PAK vs AUS lahore Test