ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 10 विकटों से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Points Table) में अपनी पोजिशन और मजबूत कर ली है. ऑस्ट्रेलिया की इस जीत ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहले स्थान पर बनी हुई है. चलिए आपको बताते है कि ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के बाद इंडिया कौन से पायदान पर पहुंच गई है?
WTC Points Table: टॉप पर बरकरार है ऑस्ट्रेलिया
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया (SL vs AUS) के बीच गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. इस मैच को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 10 विकटों से जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज पर 1-0 से बढ़त बना ली है. वहीं इस मुकाबले के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Points Table) में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है. ऑस्ट्रेलिया टीम परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स 77.78 के साथ पहले नंबर पर बरकरार है.
ऑस्ट्रेलिया के बाद दक्षिण अफ्रीका दूसरे पायदान पर है. दोनों के परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स में ज्यादा फर्क नहीं है. जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया को अफ्रीका से चुनौती मिल सकती है. वहीं भारत फिलहाल तीसरे पायदान पर बना हुआ है. भारत के परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स 58.38 है. भारत को अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल में पहुंचना है, तो बचे हुए अपने सभी टेस्ट मैच जीतने ही होंगे.
जानिए WTC Points Table में किस आधार पर मिलते है अंक
PCT: परसेंटेज ऑफ पॉइंट्स
P: पॉइंट्स
PO: पेनल्टी ओवर
W: जीत
L: हार
D: ड्रॉ
NR: नो रिजल्ट
टीम की रैंकिंग परसेंटेज ऑफ पॉइंट्स के हिसाब से तय होती है. जीत के लिए 12 पॉइंट्स, टाई मैच के लिए छह पॉइंट्स, ड्रॉ मैच के लिए चार पॉइंट्स और हार के लिए कोई पॉइंट नहीं मिलता. जबकि जीतने वाली टीम को 100 परसेंटेज ऑफ पॉइंट्स, टाई पर 50 परसेंटेज ऑफ पॉइंट्स, ड्रॉ पर 33.33 परसेंटेज ऑफ पॉइंट्स और हारने पर 0 परसेंटेज मिलता है.