WTC Points Table: इंग्लैंड की हार से पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर, अब यह 3 टीमें हैं फाइनल की रेस में आगे
Published - 28 Feb 2023, 05:25 AM | Updated - 24 Jul 2025, 05:44 AM
WTC Points Table: न्यूजीलैंड और इग्लैंड के बीच 2 मैचो की टेस्ट श्रृंखला खेली गई। यह सीरीज बिना किसी नतीजे के 1-1 जीत के साथ खत्म हुई। इस मजेदार सीरीज का दूसरा और रोमांचक मुकाबला आज यानी 28 फरवरी को खेला गया। इस मुकाबले में कीवी टीम ने मेंहमान टीम को 1 रनों से करारी हार थमाई।
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Points Table) का खिताब जीतने वाली कीवी टीम इससे पहले टेस्ट मैच इंग्लिश टीम के हाथो 267 रनों की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। सीरीज का नतीजा नहीं निकलने से भारतीय टीम को डब्लूटीसी की अंक तालिका में काफी बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। इग्लैंड की इस हार से पोइंट्स टेबल का गणित एक दम से बदल चुका है।आईए जानते है इस लेख के जरिए।
इग्लैंड को हुआ अंक तालिका में फायदा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/050d58fb19ff995e71c7c04f5a1d597642ef6ec2a47f91a96e464d78023052ac.jpg)
न्यूजीलैंड बनाम इग्लैंड की टीम के बीच खेली गई सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई।इस सीरीज के दूसरे मुकाबले को जीतने के लिए इंग्लिश टीम ने भरकस प्रयास किए। हालांकि, जो रूट की 95 रनों की ताबड़तोड़ पारी टीम के किसी भी काम नहीं आ सकी। इग्लैंड की इस हार का असर न्यूजीलैंड पर ही पड़ा है।
बेन स्टोक्स कीी अगुवाई वाली इग्लैंड की टीम ने यह मुकबला गवाने के बाद भी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) की अंक तालिका में बढ़त बना ली है। इग्लैंड की टीम 22 में 10 मैच जीतकर कर 46.97 प्रतिशत अंक के साथ 5वें स्थान पर आ गई है। वहीं कीवी टीम जीत के बावजूद भी 8वें स्थान पर नीचे खिसक गई है।
भारत के साथ यह टीम खेल सकती है फाइनल
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/3372c87c817e5568fdec2e55e95a397d9c2f4e1efd733211b9b6725a11432e9c.jpg)
मौजूदा समय में टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कंगारूओं से 2-0 की अजय बढ़त के साथ आगे चल रही है। हालांकि, विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचना भारत के लिए अभी मुश्किल साबित होता हुआ दिखाई दे रहा है। भारतीय टीम को रोहित शर्मा की अगुवाई में इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाने वाली टेस्ट मैच जीतना बेहद जरूरी है।
इस मैच को जीतकर कर भारत पहले पायदान पर आ जाएंगी। भारत अभी 64.06 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे पर बनी हुई है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई पहले नंबर पर 66.67 प्रतिशतक अंक के साथ और तीसरे नंबर पर श्रीलंकाई टीम 53.33 अंक के साथ मौजूद है। फिलहाल, विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) की रेस में भारत, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीम रेस में बनी हुई है।
Tagged:
indian cricket team England Cricket Team WTC NZ vs ENG