WTC पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर, इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को मात देकर 3 टीमों का किया फायदा, ये 2 खेलेंगी फाइनल

Published - 12 Jul 2024, 11:28 AM

WTC Points Table में बड़ा उलटफेर, इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को मात देकर 3 टीमों का किया फायदा, ये 2 खेले...

WTC Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज शुरू हो चुकी है। पहले मुकाबले में मेजबानों ने विंडीज को 114 रनों से बड़ी मात दे दी है। ये टेस्ट इंग्लिश दिग्गज जेम्स एंडरसन के आखिरी मुकाबले के रूप में हमेशा याद किया जाएगा। जिसे उन्होंने 4 विकेट लेकर सोने पर सुहागा कर दिया। दूसरी ओर इंग्लैंड की जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंसशिप के पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) पर भी उथल-पुथल मच चुकी है।

WTC Points Table में इन 2 टीमों का दबदबा

  • मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Points Table) के सत्र में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने सबसे ज्यादा मैच खेले हैं। लेकिन फिर भी अंक तालिका में दोनों की पोजीशन में काफी फर्क है।
  • ऑस्ट्रेलिया 12 में से 8 मैच जीतकर 62.50 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है, तो इंग्लैंड 11 में से 4 मैच जीतकर 17.50 परसेंतटेज पॉइंट्स के साथ 9वें और आखिरी स्थान पर है।
  • सबसे ऊपर भारत है, 9 में से 6 मैच जीतकर। न्यूज़ीलैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवे नंबर पर है।
  • वेस्टइंडीज की हार से इन 3 टीमों ने राहत की सांस ली होगी, क्योंकि अगर नतीजा विंडीज के हक में रहता तो इन्हें नुकसान होना तय था।
  • मौजूदा टेबल के मद्देनजर भारत और ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Points Table) का फाइनल खेलने के प्रबल दावेदार है।

WTC Points Table: 114 रन से इंग्लैंड की जीत

  • बात की जाए मैच की तो इंग्लैंड के सामने वेस्टइंडीज की 1 नहीं चली। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
  • मेहमान टीम सिर्फ 121 रन ही बना सकी, इस पारी के सबसे बड़े हीरो गस अटिंक्सन रहे उन्होंने 12 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 45 रन देकर 7 विकेट हासिल किये।
  • वेस्टइंडीज की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज मिकाइल लुईस रहे जिन्होंने 27 रन का योगदान रहा। इससे बल्लेबाजों की नाकामी का अंदाजा लगाया जा सकता है।
  • वहीं जब इंग्लैंड की बल्लेबाजी आई तो उन्होंने 371 रन बना डाले।
  • जैक क्रोली(76), ओली पोप(57), जो रूट(68) और जेमी स्मिथ(70) ने जमकर विंडीज गेंदबाजों की क्लास ली। 150 रन की बढ़त के साथ इंग्लैंड की पारी समाप्त हुई।
  • वहीं दूसरी बार में वेस्टइंडीज का हाल और बुरा हो गया। सिर्फ 55 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन में ही।
  • दिग्गज क्रेग ब्रेथवेट(4), मिकाइल लुईस(14), एलिक एथनेज(22) चलते बने। निचले क्रम में भी जेसन होल्डर(20) ही कुछ देर टिक पाए बाकी तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए।

तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन

  • अपना आखिरी मैच खेलर रहे जेम्स एंडरसन ने दूसरी पारी में पहली बार की कसर निकाली।
  • उन्होंने 16 ओवर की गेंदबाजी में 3 विकेट झटके। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज का रिकॉर्ड अपने नाम करने से चूक गए।
  • अब जेम्स एंडरसन ने तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में संन्यास ले लिया है। 704 विकेट उनके खाते में हैं।
  • उनसे आगे मुथेया मुरलीधरन और शेन वॉर्न है जिन्होंने क्रमश: 800 और 708 विकेट है।

यह भी पढ़ें - मोहम्मद शमी का करियर बर्बाद करने पर तुली BCCI! इस वजह से नहीं मिल रहा है मौका, पारस महाम्ब्रे ने खुलासा कर चौंकाया

Tagged:

WTC Points Table WTC 2025 ENG vs WI
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.