आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मैच को होने में अभी थोड़ा सा वक्त बाकी है लेकिन, उससे पहले ही देश-विदेश के क्रिकेट एक्सपर्ट्स इसे लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देने में लगे हुए हैं. हालांकि इस मुकाबले में किस टीम का पलड़ा किस पर भारी होगा? ये कहना मुश्किल है. लेकिन, इस बीच ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat cummins) ने 18 जून से साउथैम्प्टन में होने वाले इस मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है.
मौसम का लुत्फ उठाएगी न्यूजीलैंड की टीम
दरअसल न्यूजीलैंड और भारत (IND vs NZ) के बीच यह मैच जून के महीने में खेला जाएगा. जिसे लेकर कंगारू तेज गेंदबाज का मानना है कि, द एजेस बाउल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के मौजूदा बारिश वाले मौसम में भारतीय टीम की तुलना में परिस्थितियों का ज्यादा आनंद उठाएगी.
हाल ही में फैंस के साथ पैट कमिंस अपने यूट्यूब सेशन पर एक सवाल-जवाब सेशल में जुड़े थे. जिसमें उन्होंने बातचीत करते हुए कहा कि, 'यह एक शानदार मुकाबला होगा. मैंने खबरों में जो देखा है, उससे यही पता चलता है कि, इंग्लैंड में अच्छी खासी बारिश हुई है. परिस्थितियों के मुताबिक ये शायद न्यूजीलैंड के माहौल के करीब है.'
दोनों टीमों के बीच हो सकती है कांटे की टक्कर
आईपीएल 2021 में हिस्सा लेने पहुंचे ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज को इस साल केकेआर की तरफ से खेलते हुए देखा गया था. लेकिन इस सीजन के स्थगित होने के बाद वो सीधा मालदीव पहुंचे. यहां पर क्वारंटीन में वक्त बिता रहे गेंदबाज ने कहा कि,
'हमने देखा है कि दोनों टीमों ने कुछ महीने से एक भी टेस्ट मैच नहीं खेले हैं. इसलिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती है.'
इसी सिलसिले में अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए पैट कमिंस मने कहा कि,
'यदि मुझे कुछ कहना हुआ तो मैं यही बात कहूंगा कि, हालात भारत के मुकाबले न्यूजीलैंड की टीम को ज्यादा पसंद आएगा.'
कमिंस ने झटके सबसे ज्यादा विकेट
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की बात करें तो अब तक 14 मैच खेलते हुए कंगारू तेज गेंदबाज ने सबसे ज्यादा 70 विकेट चटकाए हैं. दूसरे नंबर पर ऐसा करने वाले टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन हैं. जिन्होंने 13 टेस्ट मैच खेलते हुए कुल 67 विकेट अपने नाम किए हैं. हालांकि पैट कमिंस के रिकॉर्ड तो तोड़ने के लिए अश्विन के पास अच्छा खासा मौका होगा. टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज को पीछे कर सकते हैं.