ट्रोलिंग का शिकार हुए जसप्रीत बुमराह और फैंस ने लिए चेतेश्वर पुजारा के पहले रन के मजे

Published - 22 Jun 2021, 06:20 PM

ट्रोलिंग का शिकार हुए जसप्रीत बुमराह और फैंस ने लिए चेतेश्वर पुजारा के पहले रन के मजे

भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे WTC फाइनल मुकाबले टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भारत की वापसी कराते हुए पांचवें दिन कीवी टीम को 249 के स्कोर पर समेट दिया। एक ओर मोहम्मद शमी कहर बनकर बरसे, तो वहीं बुमराह विकेट के लिए तरसे। जी हां, सभी गेंदबाजों के खातों में विकेट आए, मगर बूम-बूम एक भी विकेट नहीं चटका पाए। जिसके चलते उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। वहीं पांचवें दिन के अंत तक भारत का स्कोर 64-2 का रहा।

ट्विटर पर ट्रोल हुए बुमराह, पुजारा भी निशाने पर

WTC

WTC फाइल में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में बहुत ही निराशाजनक गेंदबाजी की। उन्होंने 26 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 57 रन देकर, 9 मेडेन ओवर किए और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिले। बूम-बूम के इस निराशाजनक प्रदर्शन के चलते उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने भी कुछ ऐसा किया, जिसके चलते उनपर भी फैंस का निशाना रहा।

दरअसल, मैदान पर आते ही पुजारा सेट होने में वक्त लेते हैं और फिर रन बनाते हैं। मगर दूसरी पारी में उन्होंने आते ही पहली ही गेंद पर टिम साउथी की गेंद पर पहला रन बना लिया और इसी कारण सोशल मीडिया पर फैंस उनका मजा लेने लगे, कि आखिर ये अजूबा कैसे हो गया। पिछली पारी में 54 गेंदों पर सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए थे। बताते चलें, पांचवें दिन के अंत तक भारत का स्कोर 64-2 रनों का रहा और 32 रनों की बढ़त हासिल की।

बुमराह हुए ट्रोल, पुजारा के लिए मजे

Tagged:

जसप्रीत बुमराह चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया