भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल का सभी को बेसब्री से इंतजार था और अब इंतजार खत्म हो गया है और पहले दिन मैच के चलते बाधित होने के बाद दूसरे दिन खेल शुरु हो चुका है। इस मैच के शुरु होने के 24 घंटे पहले ही विराट कोहली ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया था। बारिश के चलते पहले दिन के धुलने के बाद भी कप्तान कोहली ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं किया।
क्यों दो स्पिनर्स को खिलाया?
WTC फाइनल मुकाबले के शुरु होने के बाद सभी क्रिकेट फैंस के मन में एक बड़ा सवाल घूम रहा है। वह सवाल ये है कि आखिर कप्तान विराट कोहली ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो स्पिनर क्यों खिलाए हैं? इसका जवाब खुद कप्तान कोहली ने टॉस हारने के बाद सभी को दे दिया। बारिश के चलते पहले दिन का मैच खराब होने के बाद दो स्पिनर के साथ उतरे विराट कोहली ने कहा,
"हमारे दो फिरकी गेंदबाज अनुभवी हैं। वो हर की तरह परिस्थिति में गेंदबाजी करना जानते हैं। अगर पिच पर थोड़ी भी नमी होगी, तो इसका जरूर फायदा उठाएंगे। दोनों सधी हुई लाइन लेंथ से गेंदबाजी करते हैं, ऐसे में हम दोनों गेंदबाजों का बेहतर इस्तेमाल करेंगे।"
टॉस हारकर भी सकारात्मक हैं विराट कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली WTC फाइनल मैच में टॉस हार गए। हारने के बाद उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है कि यदि वह टॉस जीतते, तो फील्डिंग का फैसला ही करते। लेकिन अब चूंकि भारत टॉस हार चुका है, तो विराट ने सकारात्मकता जताई है। उन्होंने कहा,
"ये बड़ा फाइनल है। अगर हम पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर रन जोड़ पाए तो ये हमारे लिए अच्छा होगा। हमारे लिए पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद ही होगा।"
दूसरे दिन में भारत ने गंवाए 3 विकेट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा व शुभमन गिल ने टीम के लिए अच्छी शुरुआत की थी। पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों के बीच 62 रनों की साझेदारी हुई। ऐसा लग रहा था कि भारतीय बल्लेबाज अब अच्छी तरह सेट हो चुके हैं और अब वह बड़ा स्कोर बनाएंगे। लेकिन तभी काइल जैमिसन ने इस साझेदारी को तोड़ते हुए रोहित शर्मा को 34 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाया।