WTC फाइनल में हारने के बाद विराट कोहली ने बताई हार की बड़ी वजह, प्लेइंग इलेवन को लेकर दिया बड़ा बयान

author-image
Sonam Gupta
New Update
विराट कोहली ने टीम इंडिया में 2 कप्तान होने को लेकर दिए बड़े संकेत? जानिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले क्या कहा

2 साल के संघर्ष के बाद आज 23 जून को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने WTC फाइनल में भारत को 8 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत अपने नाम कर ली है। 144 साल के टेस्ट क्रिकेट में खेले गए पहले टेस्ट चैंपियनशिप पर कीवी टीम ने अपना नाम लिखा। एक ओर न्यूजीलैंड खिताबी जीत का जश्न मना रही है, वहीं भारतीय ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाडी निराश होंगे। मैच गंवाने के बाद कप्तान विराट कोहली ने जीत की मुख्य वजह बताई कि वह स्कोर बोर्ड पर बड़ा लक्ष्य नहीं लगा सके।

कीवी गेंदबाजों ने कंडीशंस का उठाया भरपूर फायदा

WTC

मैच की शुरुआत न्यूजीलैंड के टॉस के जीतने से हुई थी और बारिश ने भले ही मैच में लाख खलल डाला हो, मगर ऐतिहासिक मैच का परिणाम आया। भारत ने न्यूजीलैंड को 139 रनों का लक्ष्य दिया था और न्यूजीलैंड ने सिर्फ 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया और इतिहास रचने में सफल रही। आईसीसी ट्रॉफी हारने के बाद कप्तान विराट कोहली ने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा,

"सबसे पहले मैं केन और उनकी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। उन्होंने बड़ी निरंतरता के साथ खेल दिखाया और सिर्फ तीन दिनों में मैच जीतकर अपने नाम किया। उन्होंने पूरे मुकाबले में हमारे ऊपर दबाब बनाए रखा और जीत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। दूसरे दिन के खेल में गति प्राप्त करना मुश्किल था। दूसरे दिन के खेल में गति हासिल करना बहुत मुश्किल था। हालांकि, हमने पहली पारी कें गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया। आज सुबह काफी अलग माहौल था, जहां उनके गेंदबाजों ने अपने प्लान का पूरा फायदा उठाया और हमें स्कोर करने का कोई मौका नहीं दिया।"

प्लेइंग इलेवन मैंने चुनी थी सही

भारत की हार के साथ ही इस बात पर भी चर्चा हो रही है कि कप्तान विराट कोहली ने WTC फाइनल के लिए परिस्थितियों के अनुसार प्लेइंग इलेवन का सही चुनाव नहीं किया। मगर कोहली ने प्लेइंग इलेवन को लेकर कहा,

"अगर हम उन्हें अच्छा टारगेट देना था तो 30 से 40 रन और बनाने चाहिए थे। मुझे नहीं लगता कि मैंने प्लेइंग इलेवन का ऐलान करके कुछ गलत किया और मेरे हिसाब से हमको एक ऑलराउंडर चाहिए था और हमारी इलेवन को एक संतुलन देता। जैमिसन के अंतरराष्ट्रीय करियर का बहुत ही शानदार आगाज देखने को मिला है। वह एक अच्छे एरिया में गेंद को डालते हैं और बढ़िया बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। फाइनल में उनका खेल बहुत शानदार रहा और वह 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनने के हकदार थे।"

WTC टेस्ट क्रिकेट को बनाएगा रोमांचक

WTC

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे WTC फाइनल मुकाबले में भले ही भारत को हार का सामना करना पड़ा हो, मगर भारतीय कप्तान विराट कोहली सकारात्मक दिखे। उन्होंने आईसीसी की इस पहल की सराहना की। विराट ने WTC को लेकर कहा,

"यह खेल (WTC) के लिए बहुत अच्छा है और जितना अधिक टेस्ट क्रिकेट को महत्व दिया जाएगा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए उतना ही बेहतर होगा। आईसीसी द्वारा यह एक बढ़िया कदम उठाया गया है। टेस्ट क्रिकेट इस खेल की असली धड़कन है। खैर अब हमारे ध्यान आने वाली सीरीज पर है और उसको लेकर हम बहुत उत्साहित भी है।"

विराट कोहली टीम इंडिया भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट चैंपियनशिप