WTC Final: 7 से 11 जून तक लंदन के ओवल मैदान पर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मुकाबला खेला जाएगा. जिसमें ऑस्ट्रेलिया और भारत आमने सामने होंगे. दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी इस महामुकाबले को देखन के लिए बेसब्री के साथ इंतेज़ार कर रहे हैं. वहीं WTC Final 2023 में काफी कम दिन बचे हैं. ऐसे में हम इस लेख में लंदन के मौसम के बारे में जानने की कोशिश करेंगे और साथ ही यह भी बताएंगे की अगर मैच के पहले ही दिन बारिश होती है तो इस स्थिती में क्या होगा.
WTC Final में बारिश हुई तो क्या होगा
WTC फाइनल (WTC Final) को लेकर दोनों टीमें इंग्लैंड पहुंच चुकी है और जमकर पसीना बहा रही है. वहीं मौसम की बात करें तो 7 जून को WTC फाइनल का पहला दिन है वहीं अगर मैच के पहले ही दिन बारिश होती है तो आईसीसी ने इसके लिए 12 जून का रिसर्व-डे भी रखा है. अगर 7 जून को बारिश होती है तो मुकाबला 8 जून से शुरु होगा और 12 जून को खत्म होगा. आईसीसी ने लंदन को मौसम का हाल देखते हुए ही 12 जून का दिन रिसर्व डे के तौर पर रखा है.
कैसा रहेगा मौसम
7 जून का इंतेज़ार केवल भारत और इंग्लैंड के ही क्रिकेट प्रेमी नहीं बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक कर रहे हैं. वहीं मौसम विभाग की माने तो फाइनल के पहले दिन यानि 7 जून को मौसम धुंधला दिख सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक 7 जून को बारिश होने की संभावना नहीं है. मैच का दूसरा और तीसरा दिन ठंडी हवा चलने की उम्मीद जताई जा रही है.
फाइनल के पांच दिनों के दौरान हल्की हवा चलेगी जिससे गेंद में हल्की स्विंग देखनो को मिल सकती है इस वजह से बल्लेबाज़ परेशान हो सकते हैं वहीं रिसर्व-डे यानि 12 जून को तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाएगा. जिसका लाभ बल्लेबाज़ उठा सकते हैं
साल 2021 में बारिश दे चुकी है दस्तक
गौरतलब है कि साल 2019-21 में भारत और न्यूज़ीलैंड ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी जगह को सुनश्चित किया था. मुकाबला इंग्लैंड में ही खेला गया था. हालांकि साल 2021 में हुए फाइनल मुकाबले के दिन भी बारिश ने दस्तक दी थी. मुकाबले को कुछ देरी के लिए रोकना भी पड़ा था. हालांकि बारिश के बावजूद, न्यज़ीलैंड की टीम ने WTC फाइनल को अपने नाम किया था.