Arjun Tendulkar will debut for Team India soon

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारों में से एक हैं। हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2023 में उन्हें इस साल पहली बार डेब्यू करने का मौका मिला। अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने किफायती गेंदबाजी कर फैंस का और मैनेजमेंट का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था। खुशी की बात तो यह है कि अब अर्जुन तेंदुलकर भारतीय टीम के लिए भी जल्द डेब्यू करने जा रहे हैं। इसके लिए बीसीसीआई ने खास प्लान भी तैयार किया है। जिसकी जानकारी भी सामने आ चुकी है।

अर्जुन तेंदुलकर को मिल सकता है बड़ा मौका

ब्रेकिंग: अर्जुन तेंदुलकर को टीम इंडिया के लिए खेलने का दिया मौका, BCCI की सेलेक्शन कमेटी ने ऐलान कर दी सचिन को खुशखबरी

आईपीएल 2023 में इस साल मुंबई के लिए डेब्यू करने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटो को अब टीम इंडिया के लिए चुना जा सकता है। दरअसल, बीसीसीआई निश्चित तौर पर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को इंडिया ए में मौका देने का प्लान बना रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोवा के मोहित रेडकर और बीसीसीआई इंडिया की सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने इस युवा खिलाड़ी के साथ ही बाकी उभरते क्रिकेटरों को बेंगलुरु में होने वाले हाई परफॉर्मेंस कैंप के लिए चुना है। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि जो कैंप आयोजित होते हैं वो टीम इंडिया और इंडिया ए में सेलेक्शन का मौका होता है. यानी मुंबई इंडियंस में डेब्यू करने के बाद अब वो इंडिया या इंडिया ए टीम में जगह बना सकते हैं.

ऐसा रहा है आईपीएल 2023 में प्रदर्शन

ब्रेकिंग: अर्जुन तेंदुलकर को टीम इंडिया के लिए खेलने का दिया मौका, BCCI की सेलेक्शन कमेटी ने ऐलान कर दी सचिन को खुशखबरी

गौरतलब है कि अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने इसी साल आईपीएल 2023 में डेब्यू किया था। उन्हें केकेआर के खिलाफ पदार्पण करने का मौका मिला। उन्होंने इस सीजन में कुल 4 मैच खेले और 9 की इकॉनमी से 3 विकेट हासिल किए। भुवनेश्वर कुमार इस सीजन में उनका पहला शिकार बने जबकि इस सीजन की 1 पारी में उनके बल्ले से सिर्फ 13 रन निकले। आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस ने 2021 में उन्हें अपने साथ जोड़ा था। लेकिन उन्हें 2023 में डेब्यू करने का मौका मिला। इस सीजन में उन्हें ज्यादा मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला क्योंकि टीम में पहले से ही अनुभवी खिलाड़ी थे।

अर्जुन तेंदुलकर का ऐसा रहा है रणजी करियर

ब्रेकिंग: अर्जुन तेंदुलकर को टीम इंडिया के लिए खेलने का दिया मौका, BCCI की सेलेक्शन कमेटी ने ऐलान कर दी सचिन को खुशखबरी

इसके अलावा अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के रणजी प्रदर्शन की बात करें तो इस साल की शुरुआत से ही अर्जुन तेंदुलकर और भी मशहूर हो गए थे. उन्होंने रणजी डेब्यू मैच में ही दमदार शतक जड़ा था। फर्स्ट क्लास मैच में उन्होंने अब तक 7 मैचों में 12 विकेट लेकर 223 रन बनाए हैं. वहीं लिस्ट ए में उनके नाम 8 विकेट लेकर 25 रन हैं, जबकि टी20 में अर्जुन ने 15 विकेट लेकर 33 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: IPL के बाद जल्द टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएंगे अर्जुन तेंदुलकर, आफगानिस्तान के खिलाफ ODI सीराज में हो सकता है डेब्यू!