रवि शास्त्री ने WTC फाइनल हारने पर किया पोस्ट तो भड़क उठे भारतीय फैंस

author-image
Sonam Gupta
New Update
Ravi Shastri

भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले गए आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय फैंस व टीम इस वक्त इस बड़ी हार का कड़वा घूट गटकने का प्रयास कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर सभी इस हार का पोस्टमार्टम करने में लगे हुए हैं। इस बीच टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने एक ऐसा पोस्ट शेयर कर दिया है, जिसपर फैंस भड़क उठे हैं।

रवि शास्त्री ने दी न्यूजीलैंड को बधाई

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने भारत को WTC फाइनल में 8 विकेट से हराकर खिताबी जीत दर्ज की। कीवी टीम ने 21 सालों के सूखे को खत्म करते हुए आईसीसी ट्रॉफी जीती है। शायद ही कोई ऐसा हो, जिसे कीवी टीम के जीतने से खुशी ना हुई हो, क्योंकि बात में दोराय नहीं है कि वह ये ट्रॉफी जीतना डिजर्व करते थे।

इसी क्रम में सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने न्यूजीलैंड को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा- 'इन हालातों में बेहतर टीम जीती। इतने लंबे इंतजार के बाद वर्ल्ड टाइटल जीतने के हकदार थे। बेहतरीन उदाहरण बड़ी चीजें आसानी से नहीं मिलती। न्यूजीलैंड ने बेहतरीन खेल दिखाया। सम्मान।'

प्लेइंग इलेवन पर फैंस उठा रहे सवाल

WTC

रवि शास्त्री द्वारा न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए किया गया ट्वीट फैंस को रास नहीं आया। फैंस ने कमेंट में उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। इसके अलावा फैंस का मानना है कि भारत ने गलत प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया, जिसके चलते भारत को हार का सामना करना पड़ा। दरअसल, भारत ने 24 घंटे पहले ही WTC फाइनल के लिए अंतिम ग्यारह का ऐलान कर दिया था।

लेकिन बारिश के चलते पहला दिन धुलने के बाद सभी को लग रहा था कि भारत अंतिम ग्यारह में बदलाव करके 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कप्तान विराट कोहली टीम में 2 स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरे। अब जबकि भारत को मैच में मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस प्लेइंग इलेवन को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

रवि शास्त्री टीम इंडिया भारत बनाम न्यूजीलैंड