टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों WTC फाइनल मुकाबले में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारत के मैच हारने के बाद प्लेइंग इलेवन को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। तमाम दिग्गज खिलाड़ी भी WTC फाइनल में भारत की प्लेइंग इलेवन से सहमत नहीं हैं। इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने रविंद्र जडेजा को अंतिम ग्यारह में चुने जाने को लेकर बयान दिया है।
जडेजा को चुनने से भारत को हुआ नुकसान
कप्तान विराट कोहली ने WTC फाइनल के लिए मैच से 24 घंटे पहले ही प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था। जबकि बारिश होने के बाद सभी को लग रहा था कि कप्तान कोहली अंतिम ग्यारह में बदलाव कर सकते हैं, मगर ऐसा देखने को नहीं मिला और विराट 2 रविचंद्रन अश्विन व रविंद्र जडेजा दोनों ही स्पिनर व 3 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरे। अब संजय मांजरेकर ने WTC फाइनल की अंतिम ग्यारह में जडेजा को खिलाने पर बयान दिया है। ईएसपीएन क्रिकइंफो पर संजय मांजरेकर ने कहा,
'आप टीम में स्पेशलिस्ट खिलाड़ी चुनते हैं, अगर आपको लगता है कि पिच सूखी है या टर्न ले रही है, तो आप जडेजा को लेफ्ट आर्म स्पिनर के तौर पर टीम में शामिल करते हो, इसका मतलब बनता है, लेकिन उन्हें बल्लेबाज के तौर पर टीम में चुना गया, मुझे लगता है टीम को इससे सबसे ज्यादा नुकसान हुआ।'
जडेजा के चुने जाने के खिलाफ मांजरेकर
रविंद्र जडेजा उस तरह के खिलाड़ी हैं, जो बल्ले, गेंद व अपनी फील्डिंग से मैच का रुख पलटने की दम रखते हैं। मगर इंग्लैंड की कंडीशंस में जडेजा और अश्विन को साथ खिलाना समझ के परे था, जबकि परिस्थितियां तेज गेंदबाजों के हित में नजर आ रही थीं। विराट कोहली ने WTC फाइनल गंवाने के बाद बताया कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में कोई गलती नहीं लग रही थी क्योंकि उन्हें टीम में एक ऑलराउंडर चाहिए था। मगर संजय मांजरेकर इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते और उन्होंने आगे कहा,
"भारत ने एक खिलाड़ी को उसकी बल्लेबाजी के लिए चुना और वह रविंद्र जडेजा थे। उनको टीम में चुनने का कारण उनकी लेफ्ट आर्म स्पिन नहीं थी। उनको उनकी बल्लेबाजी के लिए चुना गया और मैं हमेशा से इसके खिलाफ रहा हूं।"
पहले भी मांजरेकर उठा चुके हैं जडेजा के खेल पर सवाल
WTC फाइनल की प्लेइंग इलेवन को लेकर संजय मांजरेकर ने जड़ेजा के प्लेइंग इलेवन में होने पर सवाल जरुर उठाया है। ये कोई पहली बार नहीं है जब ऐसा हुआ है। बल्कि 2019 विश्व कप के दौरान भी मांजरेकर ने जडेजा को Bits and pieces (टुकड़ों में खेलने वाला) क्रिकेटर कहा था, जिसका जवाब मौजूदा समय में दुनिया के नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर ने ट्विटर के जरिए और सेमीफाइनल मैच में 77 रनों की तूफानी पारी के जरिए दिया था।