पिता को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का नहीं मिला मौका, तो बेटा बन गया सुपरस्टार, 8 मैच में ही जीता दिल

author-image
Shilpi Sharma
New Update
WTC-Kyle Jamieson

भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मैच में कीवी ऑलराउंडर काइल जैमिसन (Kyle Jamieson) लगातार टेस्ट फॉर्मेट में अपने प्रदर्शन से चर्चाओं में बने हुए हैं. उन्होंने अब तक अपने क्रिकेट करियर में कुल 8 टेस्ट मैच खेले हैं. लेकिन, कम ही समय में वो दुनिया के नामी गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं. हाल ही में टीम इंडिया के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए उन्होंने WTC में स्टार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. महज 31 रन देकर 5 विकेट उन्होंने चटकाए हैं.

दुनियाभर में अपने प्रदर्शन की वजह से ये गेंदबाज बटोर रहा चर्चा

WTC

WTC में उन्होंने भारत के खिलाफ सिर्फ 22 ओवर गेंदबाजी की थी. जिसमें से 12 ओवर उन्होंने मेडन निकाले. इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि, उनकी लाइन-लेंथ कितनी शानदार है. इस समय भारतीय टीम के खिलाफ जैमिसन अपना 8वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इन सभी मुकाबलो में उन्होंने 44 विकेट चटकाए हैं. खास बात तो ये है कि, वो महज 14 की औसत से गेंदबाजी करते हैं. अब तक उन्होंने 8 टेस्ट मैचों में गेंदबाजी करते हुए कुल 5 पारियों में पांच विकेट हॉल लेने का बड़ा कारनामा किया है.

इन आंकड़ों से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि, आने वाले वक्त में वो एक बड़े स्टार खिलाड़ी बनकर उभर सकते हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि, जैमिसन के पिता भी क्रिकेटर थे. लेकिन, वो घरेलू क्रिकेट से आगे नहीं बढ़ पाए. ऐसे में हम आपको अपनी इस खास रिपोर्ट के जरिए इस खिलाड़ी के जीवन से संबंधित कुछ अनसुनी बातों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.

कीवी गेंदबाज के बारे में नहीं जानते होंगे ये 5 बातें

publive-image

1 - बहुत कम लोग इस बात से वाकिफ हैं कि, WTC के फाइनल में खेल रहे काइल जैमिसन ने बतौर बल्लेबाज अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत की थी. जी हां उस दौरान वो ऑकलैंड ग्रामर फर्स्ट इलेवन के लिए शीर्ष स्तर पर बल्लेबाजी करते थे.

2 - इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने कैंटरबरी के लिए साल 2014 में पहली बार फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पदार्पण किया था. इस मुकाबले में वो पूरी तरह से फेल साबित हुए थे. बिना खाता खोले आउट होने के बाद उन्होंने 30 ओवर गेंदबाजी की लेकिन, एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ.

publive-image

3 - इस मध्यम पेसर गेंदबाज ने एक अनाधिकारिक मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 110 गेंदों में शतक जड़ा था. इस मैच में उन्होंने जेम्स एंडरसन, मार्क वुड जैसे गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी. इस पारी के बाद उनकी चर्चा न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड तक पहुंची.

4 - इस बात काफी ज्यादा लोग अनजान हैं कि, काइल जैमिसन के पिता माइकल जैमिसन भी क्रिकेटर थे. लेकिन, वो ऑकलैंड के क्रिकेट क्लब पैपाटोटो के लिए केवल 7 मुकाबले खेले. इसके बाद उनका करियर समाप्त हो गया. इसके बाद उन्होंने अपना सपना अपने बेटे के जरिए पूरा किया और उसे क्रिकेटर बनाया. जिसका नाम आज  पूरी दुनिया जानती है.

publive-image

5 - साल 2012 के बाद इस ऑलराउंडर क्रिकेटर ने अपनी बल्लेबाजी के छोड़कर सबसे ज्यादा फोकस गेंदबाजी पर किया. जिसका नतीजा ये रहा कि, आज वो जमकर चमक रहे हैं. उन्हें रिचर्ड हेडली के भाई डेन हेडली ने गेंदबाजी की ट्रेनिंग दी थी.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 काइल जैमिसन भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट 2021