भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे WTC फाइनल के ऐतिहासिक मुकाबले को लेकर सभी बेहद उत्साहित हैं। इस वक्त पूरी दुनिया इस महामुकाबले पर नजरें टिकाए इतिहास को बनते हुए देख रही है। मैच का पहला दिन बारिश से धुल गया था, लेकिन दूसरे दिन का खेल शुरु हुआ और अंपायर से उलझ गए विराट कोहली। जी हां, दूसरे सेशन के दौरान में कुछ ऐसा घटा की विराट को अंपायर के साथ बातचीत करते कैमरे पर कैप्चर किया गया।
अंपायर ने इस्तेमाल किया अंपायर रिव्यू
— Dhoni Fan (@mscsk7) June 19, 2021
WTC फाइनल में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। दूसरे सेशन के दौरान जब क्रीज पर विराट कोहली व अजिंक्य रहाणे मौजूद थे, तब अंपायर ने कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। दरअसल, हुआ यूं कि भारतीय पारी के 41वें ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली ने लेग स्टंप से बाहर जाती गेंद पर शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद विकेटकीपर के पास चली गई और बिना गलती किए कीपर ने कैच लपक लिया।
इसके बाद गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट कैच आउट की अपील करने लगे, लेकिन वहीं, देखा जाता है कि कीवी टीम के कप्तान कोहली के आउट की अपील के लिए डीआरएस (DRS) लेने की समय सीमा पार कर जाते हैं। लेकिन यहां पर अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ लेग अंपायर से इस बारे में बात करने लगे और आपस में बात करने के बाद दोनों अंपायरों ने अंपायर रिव्यू लेने का फैसला करते हैं।
अंपायर से भिड़े विराट कोहली
जब किवी कप्तान केन विलियमसन ने रिव्यू नहीं लिया और अंपायर ने अंपायर रिव्यू का इस्तेमाल किया। तो ये देखकर क्रीज पर खड़े कप्तान विराट कोहली भड़क उठे। कप्तान कोहली को लगा कि जब अंपायर ने पहली बार में आउट की अपील को ठुकरा दिया और विरोधी टीम के कप्तान ने डीआरएस नहीं लिया तो फील्ड अंपायर ने कैसे रिव्यू लेने का फैसला किया है।
जब टीवी अंपायर (थर्ड अंपायर) ने पूरी तरह से देख लिया कि गेंद और बल्ले का संपर्क नहीं हुआ है तो फील्ड अंपायर को खेल जारी करने का निर्देश दिया, लेकिन कोहली ने इसका विरोध करते नजर आए। कोहली अंपायर से थोड़ी देर तक बात करते हुए कैमरे पर नजर आए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये मुद्दा ट्रेंड करने लगा। बताते चलें, दूसरे सेशन के अंत तक भारत का स्कोर 120-3 विकेट था और भारत रोहित शर्मा, शुभमन गिल व चेतेश्वर पुजारा का विकेट गंवा चुका है।