भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले के 5वें दिन का खेल बेहद रोमांचक रहा. बारिश की वजह से थोड़ी देरी से शुरू हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने मैच का पूरा रूख ही बदल दिया. लेकिन, इस दौरान एक बार फिर वही घटना घटी जो हमेशा से ही इस खेल पर दाग लगता रही. न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ियों को नस्लीय टिप्पणी का सामना करना पड़ा.
रॉस टेलर समेत बाकी कीवी क्रिकेटर्स पर की गई नस्लीय टिप्पणी
क्रिकेट को हमेशा से ही ऐसी टिप्पणियां दागदार बनाती रही हैं. ऐसे में एक बार फिर ये नजारा देख क्रिकेट प्रेमियों को कुछ समय पहले पहले सिडनी टेस्ट मैच में घटी घटना याद आ गई है. यहां पर भारतीय क्रिकेटरों के साथ कुछ दर्शकों ने ऐसा ही व्यवहार किया था. ये घटना अभी तक लोग भूल भी नहीं पाए थे कि, अब फिर से यही हरकत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) देख रहे स्टेडियम में मौजूद प्रशंसकों ने की है.
बताया जा रहा है कि, मैच के दौरान रॉस टेलर और बाकी खिलाड़ियों पर हैम्पशायर बाउल में बैठे दो दर्शक कथित तौर पर आपत्तिजनक (गाली) शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे. इस घटना को देखने के बाद एक प्रशंसक ने इसके बारे में ट्वीट कर आईसीसी को जानकारी दी थी. इसके बाद तुरंत इस मामले पर कार्रवाई करते हुए उन दोनों प्रशंसकों को स्टेडियम से बाहर निकाल दिया गया था.
सिडनी में भारतीय खिलाड़ियों के साथ हुई घटना को लोगों ने किया याद
बताया जा रहा है कि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मैच (WTC) के 5वें दिन ये खिलाड़ियों के साथ नस्लवादी दुर्व्यवहार था. यदि इस पूरे मामले की पुष्टि हो जाती है तो यह क्रिकेट में नस्लवाद की एक और घटना होगी. इससे पहले ऐसा ही बर्ताव सिडनी में मौजूद भारतीय क्रिकेटरों के साथ ऑस्ट्रेलिया में किया गया था. उस दौरान इसकी शिकायत तुरंत वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों से की गई थी. यहां तक कि, खिलाड़ियों के खिलाफ किए गए इन अपशब्दों को लोगों ने टीवी पर भी सुना था.
The ICC have taken action against two people in the crowd today. https://t.co/sKBDfcxXX5
— Jarrod Kimber (@ajarrodkimber) June 22, 2021
जिसके बारे में ट्वीट भी किया था. इसके बाद आईसीसी मीडिया और संचार प्रबंधक ने इस मामले को गंभीरता से लिया था. लेकिन, इसी मैच में के चौथे दिन फिर से भारतीय टीम के गेंदबाज मोहम्मद सिराज को गाली देने के लिए कुछ ऑस्ट्रेलियाई को हटा दिया गया था. ऐसा आरोप लगा था कि, उनके लिए ‘ब्रॉउन डॉग’ जैसे आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया गया था.
Just to let you know, two individuals have been identified and removed from the venue for their conduct. Thanks for taking the time to contact @ajarrodkimber and I, we really don’t stand for that sort of behaviour in cricket.
— Claire Furlong (@ClaireFurlong14) June 22, 2021
विराट का विकेट लेने पर जेमिसन के साथ फैंस ने किया था दुर्व्यहार
इसके अलावा हाल ही में काइल जैमिसन (kyle jamieson) के खिलाफ भी फैंस ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर गाली दी थी. क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) मैच के तीसरे दिन पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने विराट कोहली का विकेट चटकाया था.
ऐसे में लोगों ने उन्हें इस वजह से आडे हाथ लिया था क्योंकि, आईपीएल में वो आरसीबी की ओर से खेलते हैं. कई लोगों ने तो आरसीबी से उनके करार खत्म करने की बात कह दी थी. यहां तक कुछ फैंस ने इस गेंदबाज की मां के लिए भी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था.