WTC Final: भारत और पाकिस्तान के बीच फिलहाल एशिया कप के आयोजन को लेकर तनातनी है और दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी और पाकिस्तान के कुछ पूर्व खिलाड़ी भी टीम इंडिया और बीसीसीआई को खूब भला बुरा कह रहे हैं. इसी बीच इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल रही भारतीय टीम को एक पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का साथ मिला है. इस दिग्गज ने जहां भारतीय टीम का साथ दिया है वहीं ऑस्ट्रेलिया पर बेईमानी के आरोप लगाए हैं.
पूर्व खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया पर लगाए बॉल टैंपरिंग के आरोप
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली (Basit Ali) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में जिस तरह भारतीय बल्लेबाजी बिखरी उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर बॉल टैंपरिंग के आरोप लगाए हैं. अपने यूट्युब चैनल पर बासित अली ने कहा,
'सबसे पहले मैं अंपायर्स और उन लोगों के लिए तालियां बजाना चाहता हूं तो कॉमेंट्री बॉक्स में मैच देख रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने निश्चित तौर पर गेंद से छेड़छाड़ की है लेकिन कोई भी इसके बारे में बात नहीं कर रहा. कोई बल्लेबाज भी नहीं समझ पा रहा कि वहां क्या चल रहा है? बल्लेबाज गेंद को छोड़ते हुए बोल्ड हो रहे हैं.'
बासित अली ने दिए बॉल टेम्परिंग के सबूत
बासित अली (Basit Ali) ने दिए बॉल टेम्परिंग का सबूत देते हुए कहा –'54वें ओवर तक, जब शमी गेंदबाजी कर रहे थे तो शाइन बाहर की थी. गेंद स्टीव स्मिथ के लिए इनस्विंग हो रही थी. यह रिवर्स स्विंग नहीं है. रिवर्स स्विंग तो वो होता है जब शाइन अंदर हो और गेंद इनस्विंग हो. वहीं भारतीय पारी के 16वें, 17वें और 18वें ओवर पर ध्यान दीजिए.
विराट कोहली जिस गेंद पर आउट हुए उसकी शाइन देखिए मिचल स्टार्क ने हाथ में गेंद ले रखी थी और उसका शाइन वाला हिस्सा बाहर की ओर था, लेकिन गेंद दूसरी ओर घूम रही थी. आगे रविंद्र जडेजा जब गेंद को ऑन-साइड पर खेल रहे तो वो पॉइंट के ऊपर से जा रही थी. ये टैंपरिंग नहीं तो और क्या है. अंपायर्स शायद अंधे हो गए थे कि उन्हें ये साधारण चीज भी नहीं दिखी.'
टैंपरिंग की वजह से आउट हुए विराट और पुजारा
बासित अली (Basit Ali) के मुताबित चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली बेहतरीन गेंदबाजी की वजह से नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों द्वारा की गई बॉल टैंपरिंग की वजह से आउट हुए थे. बता दें कि चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल जिस तरह से पहली पारी में आउट हुए उसे देख हर कोई हैरान था. दोनों गेंद को बाहर जाता समझ छोड़ा और दोनों गेंद विकेट पर जा लगी. वहीं विराट कोहली उपर जाती हुई गेंद पर आउट हुए.
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया से गद्दारी कर बैठे अर्शदीप सिंह, 140 करोड़ भारतीयों को धोखा देकर इस देश से खेलने का किया फैसला