वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. चौथे दिन के दूसरे सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 224 रन बना लिए हैं. जिसकी वजह से कंगारू टीम ने भारत के खिलाफ 400 से ऊपर की बढ़त बना ली है.
धीरे- धीरे यह फॉलोऑन बढ़ता ही जा रहा है. दूसरी तरफ भारतीय खिलाड़ी फिल्डिंग के दौरान कैच टपका रहे है. विराट-पुजारा ने जैसे ही एलेक्स कैरी का कैच कैच छोड़ा तो सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूट गया.
WTC Final: विराट-पुजारा ने छोड़ा एलेक्स कैरी का कैच
टीम इंडिया के खिलाफ विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक है. उनसे फिल्डिंग के दौरान किसी गलती की उम्मीद नहीं की जाती है. लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल में इन दोनों खिलाड़ियों बड़ी चूक हो गई.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेक्स कैरी चौथे दिन बल्लेबजी करते हुए भारत के खिलाफ खतरनाक साबित नजर आ रहे हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ अपना पहला अर्धशक पूरा कर लिया है. टीम इंडिया के पास उन्हें आउट करने का एक मौका था.
लेकिन स्लिप में विराट-पुजारा ने एलेक्स कैरी का कैच छोड़ दिया. पहले आप, पहले आप के चक्कर में दोनों खिलाड़ियों में किसी ने भी कैच पकड़ने का प्रयास नहीं किया. जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा रहा है.
सोशल मीडिया पर बुरी तरह से बरस पड़े फैंस
That was Virat's catch and he let it go. Pujara didn't try either. Great slip cordon. 🤦♂️#WTCFinal2023
— Bhargav (@bhargavac) June 10, 2023
Pujara & Virat should absolutely be thrown out of this team. F*cking m*rons
— Sylvester (@shhaantanu) June 10, 2023
Bro call it a spade..virat kohli didn't try...pujara it's onleft side and ball closer to viral.. his attitude stinks..
— Jollyguy (@Jollyguy11) June 10, 2023
That was Virat's catch. On his right side, means on his dominating hand. Guy kept looking at Pujara who has already pads on. Poor. pic.twitter.com/idZhAweyO8
— David. (@CricketFreakD3) June 10, 2023
Lmao Pujara left hand se pakrega gandu
Virat ka right tha try kar sakta
Lode le liya kya ankh me— HÊÑRY (@AtanuM07) June 10, 2023
Why the hell there is so much gap b/w Virat and Pujara at day 4 session 2 where the pitch has slowed down.
It was a wicket 😢#INDvsAUS #WTCFinal2023— Pushkaraj (@pushkarajkalkar) June 10, 2023
Virat - Pujara's dedication, they not even tried to catch.😏#WTCFinal2023 pic.twitter.com/DZt1VzjIUc
— ` (@FilterIndian) June 10, 2023
यह भी पढ़े: अपने पिता की राह पर चला ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, वर्ल्ड कप 2023 में बनेगा टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन