अगर WTC Final हुआ ड्रॉ, तो इस भारत और ऑस्ट्रेलिया में से इस टीम को सौंप दी जाएगी ट्रॉफी, जानिए क्या कहता है ICC का नियम

author-image
Rubin Ahmad
New Update
अगर WTC Final हुआ ड्रॉ, तो इस भारत और ऑस्ट्रेलिया में से इस टीम को सौंप दी जाएगी ट्रॉफी, जानिए क्या कहता है ICC का नियम

WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 2023) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) का फाइनल मैच 7 जून से ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. इस टेस्ट से पहले फैंस के मन में कई तरह के सवाल चल रहे हैं. क्योंकि 5 दिन के चलने वाले खेल में मैच रद्द होने का खतरा अधिक बना रहता है.

अगर यह टेस्ट रद्द या ड्रॉ हो गया तो किस टीम को विजयी घोषित किया जाएगा. अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोच रहे हैं तो आपकी इस दुविधा में फंसे हुए कि मैच ड्रॉ होने पर किस टीम को चैंपियन घोषित किया जाएगा? तो चलिए इस रिपोर्ट के जरिए हम आपको बताते हैं...

WTC Final 2023 का ड्रॉ हुआ ये टीम होगी चैंपियन?

WTC Final 2023: मैच शेड्यूल से लेकर दोनों टीमों की प्लेइंग-XI तक, यहां जानिए WTC फाइनल से जुड़ी सभी जानकारी

टेस्ट प्रारूप में अभी मैच रद्द होने की संख्या अधिक रही है. हार जीत के नतीजों ने भारतीय फैंस की चिंता बढ़ा दी है. अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल मैच रद्द होता है तो आईसीसी के नियम के अनुसार भारत और ऑस्ट्रेलिया को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा.

लेकिन रोहित शर्मा एंड कंपनी ऐसा नहीं करना चाहेंगी. क्योंकि पिछली बार भारतीय टीम को फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन क्या इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सूखा खत्म करना चाहेंगी.

किस कॉम्बिनेशन के साथ नजर आएगी टीम इंडिया ?

India Squad WTC Final: WTC फाइनल की टीम को लेकर BCCI ने किया बड़ा ऐलान, इन 16 खिलाड़ियों को मिलेगी जगह

इस टेस्ट मैच से पहले प्लइंग-11 को लेकर सरगर्मियां काफी तेज हो गई है. रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी टीम में किन खिलाड़ियों को मौका देंगे. फाइनल से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यह कि भारतीय टीम किस कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरेंगी?

रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और उमेश यादव वो तीन खिलाड़ी हैं. जिन्हें मैच के दौरान बैंच गर्म करते हुए देखा जा सकता है. जबकि मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज का खेलना लगभग तय है. रवींद्र जडेजा को बतौर ऑलराउंडर एकदश में जगह मिल सकती है. हालांकि यह देखने दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा किस टीम के साथ मैदान पर उतरेंगे?

WTC Final 2023 के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शभुमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), अश्विन/उमेश, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

यह भी पढ़े: 8 हजार रन बनाने वाला बाहर, तो इस छुपे रुस्तम को मौका देगी ऑस्ट्रेलिया, WTC फाइनल में ये 11 खिलाड़ी तोड़ेंगे टीम इंडिया का घमंड

IND vs AUS 2023 WTC Final 2023