भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे WTC फाइनल मुकाबले का तीसरा दिन पूरी तरह से कीवी टीम के नाम रहा। पहले गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को अर्धशतक बनाने की भी मोहलत नहीं दी और फिर बल्लेबाजों ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। लेकिन टिम साउथी को आउट करके रविचंद्रन अश्विन ने भारत को ब्रेक थ्रू दिलाया। तीसरे दिन के अंत तक न्यूजीलैंड का स्कोर 101-2 का रहा।
217 पर सिमटी भारतीय पारी
टॉस जीतकर केन विलियमसन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। परिणामस्वरूप पहले बल्लेबाजी करने उतरी Team India स्कोरबोर्ड पर ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं लगा सकी। जहां, पहले सेशन तक भारत का स्कोर 211-7 का था। लेकिन दूसरे सेशन में भारत के पुछल्ले बल्लेबाज स्कोर बनाने में कामयाब नहीं रहे और भारतीय टीम सिर्फ 217 के स्कोर पर ऑलराउट हो गई।
दूसरे सेशन में भारत के रविंद्र जडेजा 15, जसप्रीत बुमराह 0 और इशांत शर्मा 4 रन पर आउट हुए। सबसे बड़ी कहानी रहे काइल जैमिसन, जिन्होंने भारत के 5 विकेट चटकाए। जबकि पहले सेशन में विराट कोहली 44, अजिंक्य रहाणे 49, ऋषभ पंत 4 व रविचंद्रन अश्विन 22 रन पर आउट हुए थे।
न्यूजीलैंड का स्कोर रहा 101-2
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के गेंदबाजों ने भारत के सामने खेले गए WTC फाइनल मैच में भारत को 217 पर समेटकर अपने बल्लेबाजों को खुलकर खेलने की आजादी दी है। ओपनिंग करने मैदान पर उतरे डेवॉन कॉन्वे व टॉम लाथम ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की। हालांकि इस साझेदारी को तोड़ने का काम किया रविचंद्रन अश्विन ने और 30 (104) रन पर बल्लेबाजी कर रहे टॉम लाथम को विराट कोहली के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इसके बाद टीम इंडिया को दूसरे विकेट के लिए थोड़ा सब्र जरुर करना पड़ा, लेकिन सब्र का फल मीठा रहा, क्योंकि इशांत शर्मा ने सेट बल्लेबाज कॉन्वे को 54 (153) पर आउट किया। हालांकि विकेट के बाद कुछ देर के लिए मैच को खराब रौशनी के चलते रोका गया और फिर तीसरे दिन का अंत हो गया। इसमें न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का स्कोर रहा 101-2। मैदान पर केन विलियमसन 12 (37) व रॉस टेलर 0 (2) पर बने हुए हैं।
भारत को वापसी के लिए चटकाने होंगे विकेट्स
भारतीय टीम के बल्लेबाज WTC फाइनल की पहली पारी में कुछ खास नहीं कर सके, तो अब जिम्मेदारी है भारत के गेंदबाजों के कंधों पर। इस बात में संदेह नहीं है कि भारत के पास विश्व स्तरीय गेंदबाजी इकाई है, जो मैच को भारत के पक्ष में ला सकती है। लेकिन फिलहाल ये कहना गलत नहीं होगा की न्यूजीलैंड की टीम मैच में भारत से आगे है और उनका पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
अब तीसरे दिन के खत्म होने के साथ भले ही भारतीय गेंदबाजों को दो विकेट मिले हो, मगर अब चौथे दिन जल्दी से जल्दी गेंदबाजों को अपना करिश्मा दिखाते हुए कीवी बल्लेबाजों को आउट करना होगा। तभी भारत के मैच में वापसी की गुंजाइश है।