WTC Final के लिए इन 4 दिग्गजों ने संयोगवश चुनी एक जैसी प्लेइंग 11, देखिए किन खिलाड़ियों को दी तरजीह

author-image
Shilpi Sharma
New Update
WTC Finat-4 cricketers

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मैच पहली बार आयोजित होने जा रहा है. जिसे देखने के लिए पूरी दुनिया एक्साइटेड है. ये मुकाबला 18 से 22 जून के बीच साउथैम्प्टन के द एजेस बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसमें भारत-न्यूजीलैंड (Ind vs New Zealand) की करारी भिड़ंत होने वाली है. बड़ा मंच होने के साथ ही इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच के लिए टीमें भी काफी दमदार हैं. खैर, इसके लिए सिर्फ एक दिन का वक्त बाकी है, और तैयारियां लगभग हो चुकी हैं. लेकिन, मैच से पहले ही दिग्गज अपनी-अपनी प्लेइंग 11 की भविष्यवाणी करने में लगे चुके हैं. इसी बीच संयोगवश 4 दिग्गजों ने एक ही जैसी प्लेइंग 11 चुनी है.

इस महामुकाबले के कॉम्बिनेशन की तस्वीर अभी तक साफ नहीं हो सकी है. क्योंकि, नंबर टीम के साथ भारत की भिड़त है तो प्लेइंग 11 भी तगड़ी होनी चाहिए. ऐसे में इस बारे में जब TV9 Hindi ने भारतीय क्रिकेट के 4 दिग्गजों से बात की तो और पूछा कि प्लेइंग इलेवन (Playing 11) कैसी होनी चाहिए? तो उन्होंने इसका जवाब कुछ इस तरह से दिया. बता दें कि, हाल ही में मैनेजमेंट ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. जिनमें से 11 खिलाड़ियों को फाइनल में जगह दी जाएगी. इनमें 5 तेज गेंदबाज, 2 विकेटकीपर, 2 स्पिनर और 6 स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों को जगह दी है. अंतिम 11 की घोषणा होना अभी बाकी है.

अंशुमन गायकवाड़ की प्लेइंग 11

WTC

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) की प्लेइंग 11 के बारे में बातचीत करते हुए भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर ‘द ग्रेट वॉल’ अंशुमन गायकवाड़ (Anshuman Gaekwad) ने बताया कि टीम 2 स्पिनर और 3 तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी. विकेटकीपर ऋषभ पंत को मिलाकर 6 बल्लेबाजों की प्लेइंग 11 में मौजूदगी होगी. उवका कहना है कि, विकेट किसी भी तरह की हो लेकिन, कॉम्बिनेशन यही खेलता दिख सकता है. जब चौथे पेसर को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब 3 तेज गेंदबाज मिलकर असर नहीं डाल सकते तो चौथा अकेले क्या कर सकता है. 3 पेसर और 2 स्पिनर भारत की स्ट्रेंथ है और वो इसी के साथ उतरेगा.

मनिंदर सिंह ने चुनी प्लेइंग 11

publive-image

इस फाइनल की प्लेइंग 11 के बारे में जब मनिंदर सिंह (Maninder Singh) से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि, इस प्लेइंग इलेवन में 2 स्पिनर, 3 पेसर और 6 बल्लेबाजों का कॉम्बिनेशन रखा. उनका कहना है कि, अश्विन और जडेजा की जोड़ी विरोधी टीम के लिए घातक साबित हो सकती है. इसके पीछे के कारण के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, साउथैम्प्टन में जिस तरह का मौसम है उसे देखते हुए चौथे और 5वें दिन वहां गेंद घूम सकती है.

सबा करीम की है ऐसी प्लेइंग 11

publive-image

तीसरे नंबर पर जब इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) की प्लेइंग इलेवन के बारे में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर सबा करीम (Saba Karim) से बात की गई तो उन्होंने इस अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी. हैरान तो तब हुई जब उन्होंने भी बाकी दो खिलाड़ियों की तरह इन्हीं 11 खिलाड़ियों को तजीह दी. सबा करीम भी 3 पेसर, 2 स्पिनर और 6 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज को इस टेस्ट में खेलते हुए देख रहे हैं.

रितेंदर सिंह सोढ़ी ने चुनी प्लेइंग 11

publive-image

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर रितेंदर सिंह सोढ़ी (Reetinder Singh Sodhi) से जब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्लेइंग 11 के बारे में बात की गई तो उन्होंने इस बारे में अपना जवाब देते हुए वही प्लेइंग 11 चुनी जो बाकी तीनों खिलाड़ियों ने चुनी थी. इन चारों के कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव नहीं था.

पहली बार दिख सकता है टीम इंडिया में ऐसा

publive-image

भारतीय टीम के इन चारों पूर्व क्रिकेटरों ने जो प्लेइंग इलेवन में चुनी है, उसमें एक चीज कॉमन रही है, और वो ये है कि सभी ने सिराज की जगह इशांत प्रायोरिटी दी है. इसके अलावा टीम में हनुमा विहारी भी कहीं भी जगह बनाते नहीं दिख रहे हैं. एक्सपर्ट्स के अनुसार अगर ये प्लेइंग 11 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में उतरती है तो ऐसा पहली बार होगा जब अश्विन, जडेजा, इशांत, बुमराह और शमी एकसाथ खेलते नजर आएंगे.

भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 सबा करीम