3 तरीके जिससे अभी भी WTC फाइनल में विजेता चुन सकती है आईसीसी

author-image
Sonam Gupta
New Update
wtc final 2

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबले में बारिश ने मैच का मजा किरकिरा कर रखा है। साउथेम्पटन में खेले जा रहे इस महामुकाबले का पहला दिन बारिश के चलते बिना टॉस के वॉश आउट हो गया। दूसरे व तीसरे दिन खिलाड़ी एक्शन में आए, लेकिन खराब रोशनी व रिमझिम बारिश ने मैच को प्रभावित किया।

चौथा दिन एक बार फिर बिना गेंद डाले ही वॉश आउट हो गया। अब जिस तरह से खेल आगे बढ़ रहा है, उसे देखकर कहना गलत नहीं होगा की मैच ड्रॉ होगा। आईसीसी ने पहले दिन के वॉश आउट होने के बाद कहा था कि मैच रिजर्व डे यानि 23 जून तक खेला जाएगा। मगर आसार तो ऐसे हैं कि अब रिजर्व डे में भी खेल का परिणाम आना मुश्किल दिख रहा है।

अब ऐसे में क्या ट्रॉफी शेयर की जाएगी? वैसे आईसीसी ने पहले ऐसा ही कहा था कि ड्रॉ या टाई होने पर संयुक्त विजेता चुना जाएगा। मगर अभी भी दुनिया को पहली टेस्ट चैंपियनशिन टीम मिल सकती है। तो आइए आपको 3 तरीके बताते हैं, जिससे आईसीसी ड्रॉ होने पर भी घोषित कर सकता है विजेता।

3 तरीकों से ICC घोषित कर सकता है WTC फाइनल का विजेता

1- विनिंग प्रतिशत के आधार पर

WTC

कहने को भले ही ये यादगार मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ रहा हो, लेकिन अभी भी विजेता सामने निकलकर आ सकता है। दरअसल, आईसीसी अभी भी जीत के प्रतिशत के आधार पर विजेता का ऐलान कर सकता है। टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया ने 17 मुकाबले खेले और 12 में जीत दर्ज की।

खास बात तो ये रही कि इन 12 जीतों में भारतीय टीम का जीत प्रतिशत 72.2 देखने को मिला। वहीं न्यूजीलैंड 70 प्रतिशत के साथ फाइनल में पहुंचा था। हालांकि अब तक ICC ने ऐसे कोई नियम का ऐलान नहीं किया है, लेकिन ये एक अच्छा तरीका हो सकता है, जिससे आईसीसी विजेता चुन ले।

2- जिसने जीते हो लीग मैच

WTC

जीत प्रतिशत के साथ-साथ टीम इंडिया ने लीग स्तर पर भी सबसे अधिक टेस्ट मैच जीते। भारतीय टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में शानदार खेल दिखाया और फाइनल तक का सफर तय किया। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में कुल 17 मुकाबले खेले और 12 में जीत दर्ज की, लेकिन टीम इंडिया, न्यूजीलैंड के साथ खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों ही मैच हार गई थी।

जी हां, 2020 के शुरुआत में जब टीम इंडिया, न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी, तब उसे वहां टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। अब यदि आईसीसी WTC फाइनल की विजेता टीम को चुनने के लिए इस नियम के साथ जाती है, तो फिर ट्रॉफी केन विलियमसन के हाथों में आएगी और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम बनेगी पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन टीम।

3- विदेशों में जिस टीम ने जीते ज्यादा मैच

WTC

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टेस्ट चैंपियनशिप फाइल मुकाबले के ड्रॉ होने के बावजूद आईसीसी के पास एक और तरीका है, जिसके आधार पर वह WTC पहली विनर टीम की घोषणा कर सकती है। वह तरीका है, विदेशी सरजमीं पर सर्वाधिक जीत। ये बात कोई झुठला नहीं सकता है कि किसी भी टीम के लिए विदेशी सरजमीं पर जीत दर्ज करना आसान नहीं होता है।

ऐसे में जिस टीम ने विदेश में सर्वाधिक टेस्ट मैच जीते हो, उसकी काबिलियत ज्यादा हो सकती है। इस बात में संदेह नहीं किया जा सकता है कि भारत व न्यूजीलैंड दोनों ही विश्व स्तरीय टीमें हैं, तभी तो आज वह WTC फाइनल का हिस्सा हैं। मगर जब बात सर्वश्रेष्ठ की आती है और विदेशी सरजमी पर जीत की गिनती शुरु होती है, तो उसमें भारत का पलड़ा भारी होगा।

भारत ने विदेशी सरजमीं पर खेली गई 3 टेस्ट सीरीज में 2 सीरीज में जीत दर्ज की (वेस्टइंडीज व ऑस्ट्रेलिया)। इस दौरान भारत ने विदेश में 4 मैच जीते व 3 हारे। जबकि दूसरी तरफ कीवी टीम ने विदेश में 2 सीरीज खेली, जिसमें वह एक भी सीरीज नहीं जीत सकी। श्रीलंका के खिलाफ कीवी टीम ने सीरीज को ड्रॉ किया था और ऑस्ट्रेलिया के सामने क्लीन स्वीप हो गई थी। इस दौरान उन्होंने विदेश में कुल 5 मैच खेले, जिसमें 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा और सिर्फ एक ही मैच ऐसा रहा, जो ड्रॉ पर खत्म हुआ।

टीम इंडिया न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारत बनाम न्यूजीलैंड आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप