New Update
WTC Final 2025: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के खिताबी मुकाबले का शेड्यूल घोषित कर दिया है। ICC ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि यह खिताबी मुकाबला कहां, कब और किस दिन खेला जाएगा। ICC के मुताबिक, यह फाइनल लंदन में क्रिकेट के मदीना कहे जाने वाले मैदान लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इसके अलावा यह खिताबी मुकाबला किस दिन होगा, आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
WTC Final 2025 का शेड्यूल घोषित
- बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पिछले दो संस्करणों के खिताबी मुकाबले इंग्लैंड में ही खेले गए हैं। पहले फाइनल साउथेम्प्टन के द रोज बाउल मैदान पर खेला गया था।
- दूसरा सीजन द ओवल में खेला गया था। इसके बाद तीसरी बार यह खिताबी मुकाबला क्रिकेट के मदीना कहे जाने वाले लॉर्ड्स में होगा, जो 11 से 15 जून तक खेला जाएगा।
- 16 जून को अतिरिक्त रिजर्व डे रखा जाएगा। यह पहली बार है , जब लॉर्ड्स विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2025) की मेजबानी करेगा।
टीम इंडिया ने पिछले दो सीजन के फाइनल में जगह बनाई
- मालूम हो कि भारत ने पिछले दो सीजन में लगातार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final 2025) में जगह बनाई थी।
- लेकिन दोनों बार टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। पहले न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया।
- अब देखना यह है कि भारत तीसरी बार इस टूर्नामेंट का फाइनल खेलता है या नहीं। हालांकि, मौजूदा WTC पॉइंट टेबल की मानें तो फिलहाल रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया टॉप पर है। उसके बाद मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया है।
टॉप 2 में पहुंचने के लिए कई टीमों में होड़
- गौरतलब है कि फाइनल विश्व टेस्ट चैंपियन 2025 (WTC Final 2025) की पॉइंट टेबल में शीर्ष दो टीमों के बीच होता है।
- फिलहाल, WTC फाइनल के लिए अभी भी कई टीमें दावेदारी कर रही हैं। भारत की मौजूदा बढ़त के बावजूद, अभी भी कई अंक हासिल करने हैं।
- न्यूजीलैंड (तीसरे), इंग्लैंड (चौथे), श्रीलंका (पांचवें), दक्षिण अफ्रीका (छठे) और बांग्लादेश (सातवें) जैसी टीमें एकमात्र निर्णायक मैच में जगह बनाने की प्रबल दावेदार हैं।
- विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का अंतिम मैच रोमांचक होने वाला है, जिसमें कई टीमें शीर्ष दो स्थानों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।
ये भी पढ़ें : चंद मैचों के बाद राजा से रंक बने टीम इंडिया के ये 3 स्टार खिलाड़ी, पैसों के लिए दर-दर की खा रहे ठोकरें