फैंस के लिए आई बुरी खबर, WTC फाइनल से पहले दिग्गज ने किया कप्तानी छोड़ने का ऐलान

Published - 20 Mar 2023, 10:08 AM

फैंस के लिए आई बुरी खबर, WTC फाइनल से पहले दिग्गज ने किया कप्तानी छोड़ने का ऐलान

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) खेलने वाली दो टीमों का खुलासा हो चुका है। 7 जून से लंदन के द ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC 2021-23 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के अलावा इस मैच को खेलने के दावेदार श्रीलंका भी थी। लेकिन टीम फाइनल का टिकट हासिल करने में असमर्थ रहीं। ऐसे में श्रीलंका के कप्तान ने फाइनल मैच से पहले कप्तानी के पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है।

WTC Final से पहले इस खिलाड़ी ने छोड़ी कप्तानी

dimuth karunratne: WTC Final 2023

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 (WTC Final 2023) का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। हालांकि, इस मैच को खेले के दावेदार श्रीलंका और साउथ अफ्रीका टीम भी थी। लेकिन श्रीलंका के न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज हारने के बाद ये दोनों टीमें रेस से बाहर हो गई थीं।

कीवी टीम ने दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) की टीम को टेस्ट सीरीज में 2-0 से शिकस्त दी थी। इसी के साथ टीम का फाइनल मैच (WTC Final 2023) खेलने का सपना भी चकनाचूर हो गया। जिसके बाद अब कप्तान करुणारत्ने ने कप्तानी पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। हालांकि, वह एक और सीरीज में बतौर कप्तान शिरकत करने के बाद कप्तानी छोड़ेंगे।

यह भी पढ़ें: इंदौर की हार ने अटकाई टीम इंडिया की सांसे, WTC फाइनल खेलने के लिए रोहित को इस टीम के आगे फैलाना होगा हाथ, जानिए पूरा समीकरण

इस सीरीज में कप्तानी करने के बाद देंगे कप्तान के पद से इस्तीफा

Dimuth Karunaratne

गौरतलब यह है कि श्रीलंका को आयरलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। इस श्रृंखला के सभी मुकाबला श्रीलंका की जमीन पर ही खेले जाएंगे। इस सीरीज में करुणारत्ने बतौर कप्तान शामिल होंगे। हालांकि, इसके बाद ही वह कप्तानी के पद से इस्तीफा दे देंगे।

उन्हें 2019 में राष्ट्रीय टीम का कप्तान बनाया गया था। उन्होंने 26 मुकाबलों में कप्तानी करते हुए 10 मेच जीते और 10 गंवाएं। इसमें से 6 मैच ड्रॉ के साथ खत्म हुए। इसी के साथ बता दें कि अब तक बोर्ड ने अपने नए कप्तान की घोषणा नहीं की है। मगर इस पद के प्रबल दावेदार इस समय कुसल मेंडिस या धनंजय डि सिल्वा नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: WTC 2023-25 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन 3 मजबूत टीमों से उन्ही के देश में भिड़ेगी टीम इंडिया

Tagged:

WTC Final 2023 indian cricket team WTC Final
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.