भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच आज से साउथैम्प्टन (Southampton) के द एजेस बाउल स्टेडियम में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल की शुरूआत हो रही है. ऐसा पहली बार जब आईसीसी ने टेस्ट फॉर्मेट में खिताबी टूर्नामेंट को आयोजित किया है. ऐसे में ट्रॉफी किसके नसीब में है. ये तो खेल खत्म होने के बाद ही पता चलेगा. लेकिन उससे पहले इंग्लैंड में मौसम इस मुकाबले में सबसे बड़ा रोड़ा बनी हुई है.
वेदर रिपोर्ट ने चैंपियनशिप के रास्ते में बनी बड़ी रोड़ा
एक तरफ जहां पूरी दुनिया इस महामुकाबले को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही है. तो वहीं मौसम ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों की चिंता बढ़ा दी है. क्योंकि साउथैम्पटन में पूरी रात बारिश हुई है. ये बड़ा कारण है कि, शुक्रवार को पहले दिन का खेल समय पर शुरू हो पाएगा या नहीं. इंग्लैंड के समयानुसार ये मुकाबला सुबह 10 बजे शुरू होगा. न्यूजीलैंड में इसे फैेंस रात 9.30 बजे देख सकेंगे. जबकि, भारत में इस खेल की शुरूआत का समय दोपहर 3 बजे होगा.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मैच शुरू होने से पहले क्रिकेट फैंस की नजर साउथैम्पटन के मौसम पर टिकी हैं. इसी बीच एक्यूवेदर के हवाले से आई एक रिपोर्ट की माने तो मौसम अपडेट फैंस के लिए मायूसी की खबर ला रही है. क्योंकि 18 से 22 जून के बीच साउथैम्पटन में बारिश की संभावना जताई गई है. इंग्लैंड के समय के मुताबकि शुक्रवार की सुबह 10 बजे शुरू हो रहे इस मुकाबले के दौरान बारिश हो सकती है.
खेल का पहला दिन चढ़ सकता है बारिश की भेंट
दरअसल मौसम विभाग के हवाले से आई एक रिपोर्ट की माने तो दोपहर 1 बजे तक यहां पर रूक-रूक कर बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस अपडेट को ध्यान में रखते हुए ये कहा जा सकता है कि, यदि ऐसा हुआ तो पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ सकता है. ये खबर क्रिकेट फैंस के लिए भी वाकई निराशाजनक है. साउथैम्पटन में हो रही बारिश से संबंधित एक वीडियो रवींद्र जडेजा ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपलोड किया है.
जडेजा की तरफ से साझा किया गया साउथैम्प्टन में हो रही बारिश का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद फैंस भी काफी ज्यादा निराश हैं. वीडियो में वो स्टेडियम से लगे होटल के कमरे की बालकनी में कॉफी पीते दिखाई दे रहे हैं. एक्यूवेदर की रिपोर्ट की माने तो यहां आने वाले 24 घंटे तक रूक-रूककर बारिश हो सकती है. 18 जून को साउथैम्पटन का तापमान 16 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम 12 डिग्री रहेगा.
टेस्ट के दूसरे दिन फैंस को मौसम दे सकता है खुशखबरी
बारिश होने के साथ ही लोगों को थोड़ी ठंड का भी सामना करना पड़ा सकता है. जिस तरह की वेदर रिपोर्ट सामने आ रही है. उसके मुताबिक पांचों दिन मौसम का हाल कुछ इसी तरह से देखने को मिल सकता है. साउथैम्पटन में शुक्रवार से मंगलवार के बीच अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका है. इन 5 दिनों तक तकरीबन 90 फीसदी उमस का एहसास लोगों को होगा.
हालांकि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल मैच के दूसरे दिन शनिवार को मौसम जरूर लोगों को खुशखबरी दे सकता है. इस दिन थोड़ी धूप निकलने की संभावना जताई जा रही है. इस दौरान तापमान 19 डिग्री के आसपास रह सकता है. जबकि बारिश की आशंका 35 प्रतिशत बनी हुई है.
https://twitter.com/crazy_mufc/status/1405549191070294018?s=20
साउथैम्पटन में पांचों बारिश होने की आशंका, टीम इंडिया की बढ़ सकती है मुश्किल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के होने वाले मुकाबले के दौरान पांचों दिन साउथैम्पटन में धूप निकलने की आशंका बहुत कम है. इस बीच यदि टेस्ट मुकाबले के दौरान बारिश हो गई तो आउटफील्ड सूखने में भी खासा परेशानी होगी. इतना ही नहीं पिच के हिसाब से स्पिन गेंदबाजों के एवज में तेज गेंदबाजों को ज्यादा लाभ होगा. इस बारिश के कारण भारतीय टीम की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ सकती हैं. क्योंकि भारत की प्लेइंग-11 में 3 ही तेज गेंदबाज हैं. जबकि दो स्पिनर रविचंद्नन अश्विन और रविंद्र जडेजा को चुना गया है.