आईपीएल 2021 के स्थगित होते ही बीसीसीआई (BCCI) ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए तैयारी शुरू कर दी है. यह मुकाबला टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड में खेलना है. दोनों टीमों के बीच ये मैच इंग्लैंड के साउथम्पटन के द रोस बाउल क्रिकेट स्टेडियम में 18 से 22 जून के बीच खेला जाएगा. इसके लिए सिर्फ भारतीय फैंस ही नहीं बल्कि विदेशी लोगों भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. टेस्ट चैंपियनशिप के लिस्ट की बात करें तो भारत के जहां 72.2% प्रतिशत है. तो वहीं न्यूजीलैंड टीम 70% के साथ फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही. इस बीच भारतीय चयनकर्ताओं ने फाइनल मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है.
WTC फाइनल के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने 20 सदस्यीय टीम का किया ऐलान
दरअसल कई दिनों से इस तरह की अटकलें जारी थी कि, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC) के लिए चयनकर्ता कभी भी भारतीय टीम की घोषणा कर सकते हैं. फाइनली इन अटकलों पर विराम लगाते हुए आज टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने टीम का ऐलान कर दिया है. इस फाइनल मैच के साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए कुल 20 खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है. लेकिन, इनमें से 2 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें उनकी फिटनेस के तौर पर इस टीम में मौका मिलेगा.
इसके अलावा 4 खिलाड़ी स्टैंडबाय के तौर पर चुने गए हैं. फिलहाल भारतीय टीम वराट कोहली के ही नेतृत्व में टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने उतरेगी. तो वहीं उपकप्तान की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे के कंधों पर होगी. विकेटकीपर बल्लेबाजों के तौर पर टीम में युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत और अनुभवी रिद्धिमान साहा को मौका मिला है. हैरानी की बात तो यह है कि, ईशान किशन, केएस भरत जैसे विकेटकीपर और बल्लेबाज इस लिस्ट से बाहर हो चुके हैं.
मोहम्मद शमी, उमेश, हनुमा विहारी, जडेजा की हुई वापसी
फिलहाल टीम में मोहम्मद शमी, उमेश यादव, हनुमा विहारी और रविंद्र जडेजा की दोबारा से वापसी हो चुकी है. लेकिन, हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू सीरीज में ये चारो ही खिलाड़ी टेस्ट सीरीज नहीं खेल सके थे. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये सभी खिलाड़ी बुरी तरह से चोटिल हो गए थे.
हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ उमेश यादव की आखिरी के दो टेस्ट मैचों में वापसी कराई गई थी. लेकिन, फिटनेस के चलते वो इन दोनों मुकाबलों का हिस्सा नहीं बन पाए थे. जबकि बात करें मोहम्मद शमी, हनुमा विहारी और रविंद्र जडेजा की तो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगी चोट के चलते ये तीनों ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेल सके थे.
स्टैंडबाय के तौर पर चुने गए ये 4 खिलाड़ी
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए स्टैंडबाय प्लेयर्स में इस बार चयनकर्ताओं ने अभिमन्यु ईस्वरवान, प्रिसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, अर्जन नागवासवाला को चुना है. फिलहाल डब्ल्यूटीसी के फाइनल के जिन खिलाड़ियों को चुना गया है उन्हें देखकर यह कहा जा सकता है कि, टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट चैंपियनशिप का मुकाबला बेहद कड़ा होने वाला है.
ऐसी है पूरी टीम
विराट कोहली (C), अजिंक्य रहाणे (VC), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (WK), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव. (केएल राहुल और साहा विकेटकीपर- फिटनेस पर निर्भर करता है)
स्टैंडबाय प्लेयर्स: अभिमन्यु ईशवरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, अर्जन नागवासवाला.
India's squad: Virat Kohli (C), Ajinkya Rahane (VC), Rohit Sharma, Gill, Mayank, Cheteshwar Pujara, H. Vihari, Rishabh (WK), R. Ashwin, R. Jadeja, Axar Patel, Washington Sundar, Bumrah, Ishant, Shami, Siraj, Shardul, Umesh.
— BCCI (@BCCI) May 7, 2021
KL Rahul & Saha (WK) subject to fitness clearance.