IND vs SA: ICC ने WTC 2021-23 के जाता आकड़े जारी किये हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हो गई है. साउथ अफ्रीका ने तीसरा मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया. इसके साथ उसने सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा कर लिया है. मैच के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल (WTC Point Table) में भी बड़ा बदलाव हुआ है. इस टेस्ट सीरीज के जीतने से जहां दक्षिण अफ्रीका को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 के प्वाइंट्स टेबल में फायदा हुआ है, तो वहीं टीम इंडिया को इस प्वाइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका से नीचे पहुंच गई. आइये जानते हैं इस सीरीज में मिली हार के बाद प्वाइंट्स टेबल में भारत को कितना नुकसान हुआ है.
WTC Point Table में साउथ अफ्रीका की बल्ले बल्ले
South Africa’s brilliant series win has placed them nicely in the latest #WTC23 standings 📈 pic.twitter.com/SJkLtZVpUS
— ICC (@ICC) January 14, 2022
साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज जीतने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल (WTC Point Table) में काफी फायदा हुआ है. टीम इंडिया (Team India) को जहां नुकसान हुआ है, तो वहीं साउथ अफ्रीका की टीम एक पायदान ऊपर आ गई है. श्रीलंका की टीम (Sri Lanka) टॉप पर बनी हुई है. वहीं, साउथ अफ्रीका 66.66 परसेंटेज ऑफ प्वाइंट्स के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गई है. उसके 3 मैच में बाद 24 अंक के साथ कुल 66.66 फीसदी अंक हैं.
उसने 2 मुकाबले जीते हैं, जबकि एक मैच में उसे हार मिली है. इससे पहले भारत चौथे नंबर पर थी, जबकि साउथ अफ्रीका प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर थी. अंक तालिका में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है. ऑस्ट्रेलिया के अब 83.33 परसेंटेज ऑफ प्वाइंट्स हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान है.
WTC 2021-23 में प्वाइंट टेबल में भारत को हुआ नुकसान
आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल (WTC Point Table) के ताजा आकड़ें जारी किये है. भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के हाथों मिली हार के बाद प्वाइंट टेबल में एक पायदान का नुकासान हुआ है. टीम इंडिया टेबल में एक पायदान नीचे चौथे से पांचवें स्थान पर आ गई है. उसके 53 अंक हैं. टीम ने अब तक 9 मुकाबले खेले हैं. 4 में उसे जीत मिली है.
3 में हार मिली है, जबकि 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. टीम के कुल 49.07 फीसदी अंक हैं. प्वाइंट टेबल में एक पायदान नीचे जाने के साथ भारतीय टीम एक इतिहास रचने से भी चूक गई. भारतीय फैंस को इस सीरीज में विराट सेना से काफी उम्मीदें थी. लेकिन टीम के सलामी बल्लेबाजों की खराब फॉर्म के चलते टीम को इस सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. इस सीरीज में मिली हार के बाद साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर सीरीज ना जीतने का रिकॉर्ड भी बरकारार रहा.