क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप के लिए किया टीम का ऐलान, इन 4 खिलाड़ियों की हुई वापसी

Published - 19 Aug 2021, 09:30 AM

australia ct

समय बीतने के साथ-साथ T20 विश्व कप की तारीखें नजदीक आ रही हैं। आईसीसी ग्रुप का ऐलान करने के बाद पूरे शेड्यूल का भी ऐलान कर चुकी है। अब टी20 विश्व कप टीमों के ऐलान का सिलसिला भी शुरु हो चुका है। न्यूजीलैंड के बाद अब क्रिकेट Australia ने भी 18 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस टीम की कप्तानी आरोन फिंच के हाथों में ही है और टीम के उपकप्तान पैट कमिंस हैं।

T20 विश्व कप के लिए CA ने किया टीम का ऐलान

T20 विश्व कप के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस व ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हो चुकी है। वहीं टीम की कप्तानी आरोन फिंच करते नजर आएंगे।

मैक्सवेल, केन रिचर्ड्सन, स्टॉयनिस, वॉर्नर और पैट कमिंस वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे, मगर मेगा इवेंट की टीम में ये सभी नाम शामिल हैं। स्मिथ इंजरी से वापसी कर रहे हैं, तो वहीं फिंच भी घुटने की सर्जरी के बाद अब रिकवरी कर रहे हैं।

23 अक्टूबर को पहला मैच खेलेगी फिंच की टीम

australia

T20 विश्व कप का आयोजन 17 अक्टूबर से ओमान व यूएई की मेजबानी में खेला जाएगा। इस इवेंट में पहले क्वालीफायर में 8 टीमें भिड़ेंगी। इसके बाद टॉप-12 टीमों के बीच अभियान 23 अक्टूबर से शुरु होगा। टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के साथ खेलेगी। Australia ने अब तक एक भी टी20 विश्व कप नहीं जीता है, ऐसे में ये टीम अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ मैदान पर उतरकर खिताब जीतना चाहेगी।

ग्रुप 1 में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, Australia और साउथ अफ्रीका की टीम शामिल हैं। पहले राउंड के बाद इसमें ग्रुप ए की विजेता टीम और ग्रुप बी की रनर-अप टीम भी शामिल हो जाएंगी।

ऑस्ट्रेलिया की 18 सदस्यीय टीमः एरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टॉयनिस, मिशेल स्वेप्सन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा।

Tagged:

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पैट कमिंस आरोन फिंच
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.