IPL 2018: ये हैं वो दिग्गज खिलाड़ी जिनको नहीं मिला कोई जरूरतमंद खरीददार, सूची में दो नाम बेहद ही हैरान करने वाले
Published - 14 Mar 2018, 05:04 AM

आगामी 7 अप्रैल से भारतीय क्रिकेट का महाकुंभ यानि आईपीएल की शुरुआत होने जा रही है. यह आईपीएल का ग्यारहवा संस्करण होने जा रहा है. इस सीजन एक बार फिर दुनिया भर के खिलाड़ी इस कुम्भ में डूबकी लगायेंगे. कुल 169 खिलाडियों को इस सीजन खरीदार मिले. कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे जिनका कोई खरीददार नहीं मिला. खैर ये तो हर बार होता है. एक बात इस सीजन हैरान करने वाली रही वो ये है कि फ्रेंचाइजियो ने पैसे की चिंता न करते हुए अनावश्यक खिलाडियों को भी टीम में शामिल कर अपनी मुश्किलें बढ़ाई है.
आज हम आपकों बताते हैं कुछ ऐसे खिलाडियों के बारे में जिनकों या तो सही टीम में मौका नहीं मिला है या फिर उन्हें महज बेंच स्ट्रेंथ बढ़ाने के लिए खरीदा गया है. इन खिलाडियों और टीम को देख आप भी कहेंगे कि फ्रेंचाइजी ने पैसे बर्बाद किये हैं.
1- मोईन अली
इस खिलाड़ी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने टीम में शामिल किया है. जबकि इस टीम में पहले से ही पवन नेगी, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, मुरुगन अश्विन जैसे दिग्गज स्पिनर गेंदबाज भरे पड़े हैं. ऐसे में सवाल यह उठता है कि मोईन अली को किस खिलाड़ी के स्थान पर मौका मिलता है. माना इनमें से कोई गेंदबाज बैठा भी दिया जाये . तब भी समीकरण गड़बड़ हो जायेगा क्योकिं एक टीम में अधिकतर 4 विदेशी खिलाड़ी ही खेल सकते हैं.
ऐसे में इस टीम में कई दिग्गज बल्लेबाज मौजूद हैं जैसे एबी डिविलियर्स, ब्रैंडन मैकुलम,क्विंटन डि कॉक. वहीं पेस अटैक की बात करें तो क्रिस वोक्स, कोलिन डी ग्रैंडहोम, नॉथन कोल्टरनाइल जैसे गेंदबाज हैं. जिनमें एक को जगह देना ही पड़ेगा. अब ऐसे में देखना होगा कि RCB मोईन अली को किसके स्थान पर मौका देती है. गौरतलब है कि इस टीम में पूरी बल्लेबाजी विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के साथ हर साल घूमती है ऐसे में चाहिए ये था कि मोईन के स्थान पर किसी बल्लेबाज को खरीदा जाये.
2 -मिचेल सैंटनर
3- जेसन रॉय
4- क्रिस गेल
Tagged:
cris gayle मिचेल सैंटनर ipl 11 csk रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मोईन अली AB de Viliers RCB चेन्नई सुपर किंग