VIDEO: IPL में टेस्ट जैसी बल्लेबाजी करते हुए नज़र दिखे रिद्धिमान साहा, अगले मैच में मौका मिलना मुश्किल

author-image
Rahil Sayed
New Update
Wriddhiman Saha Wicket vs CSK

भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) आईपीएल 2022 में नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस का प्रतिनिधित्व करते हुए नज़र आ रहे हैं. साहा का पिछला कुछ समय उनके करियर के लिहाज़ से काफी खराब रहा है. वो टीम इंडिया के लिए सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए नज़र आते थे, लेकिन हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज़ से भी उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल में मिले मौके को भी अब साहा (Wriddhiman Saha) बुना नहीं पाए.

Wriddhiman Saha ने आईपीएल में खेला टेस्ट क्रिकेट

Wriddhiman Saha

आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस ने आज यानी 17 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में रिद्धिमान साहा को मैथ्यू वेड की जगह प्लेइंग 11 में मौका दिया था. इस सीज़न यह रिद्धिमान (Wriddhiman Saha) का पहला मुकाबला था. ऐसे में खुद को साबित करने के लिए साहा के पास यह सुनहरा मौका भी था. वो इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाज़ी करके आईपीएल 2022 में गुजरात की प्लेइंग 11 में अपनी जगह पक्की कर सकते थे. वहीं सेलेक्टर्स को भी उनके फैसले के लिए मुंहतोड़ जवाब दे सकते थे. लेकिन साहा ने एक बार फिर सेलेक्टर्स को सही साबित किया.

रिद्धिमान साहा चेन्नई के खिलाफ शुभमन गिल के साथ पारी का आगाज़ करने उतरे थे. जिसमें साहा टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नज़र आए, जहां उनको आक्रामक अंदाज़ से बल्लेबाज़ी करनी चाहिए थी, वहां वो टेस्ट मैच की तरह अपना समय लेते हुए नज़र आए और 18 गेंदें खेलकर मात्र 11 रन बनाकर आउट हो गए. इस पारी के दौरान साहा का स्ट्राइक रेट महज़ 61 का था और उनके बल्ले से एक भी बाउंड्री देखने को नहीं मिली.

जडेजा ने बनाया साहा को अपना शिकार

दरअसल, यह घटना है गुजरात टाइटंस की पारी के आंठवे ओवर की. चेन्नई की ओर से 8वां ओवर उनके कप्तान रविंद्र जडेजा डाल रहे थे. जडेजा के ओवर की छठी गेंद पर स्ट्राइक पर थे रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha). जोकि जडेजा को बड़ा हिट लगाना चाहते थे. लेकिन ऐसा करने में साहा बखूबी नाकाम रहे. जडेजा ने साहा को छोटी गेंद डाली, जिसको साहा डीप स्क्वायर लेग के उपर से मारकर 6 रन बटोरना चाहते थे. लेकिन साहा गेंद को सही से टाइम नहीं कर पाए और गेंद सीधा डीप स्क्वायर लेग पर तैनात फील्डर ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में जा गिरी. जिसको लपकने में गायकवाड़ ने कोई गलती नहीं की.

Wriddhiman Saha IPL 2022