CAB अधिकारी से बढ़ी Wriddhiman Saha की रंजिश, बंगाल के लिए खेलने से किया मना! जानिए क्यों मांगी NOC

author-image
Shilpi Sharma
New Update
wriddhiman saha seeks noc to quit bengal after being named in ranji squad without consultation

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को बंगाल की रणजी टीम ने हाल ही में खुद से जोड़ा था. 6 जून को झारखंड के खिलाफ इस टीम को रणजी ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलना है. लेकिन, उससे पहले ही Wriddhiman Saha बंगाल क्रिकेट को छोड़ने का मन बना चुके हैं. इसका अंदाजा आप उनके एनओसी डिमांड से लगा सकते हैं जो उन्होंने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) से की है.

बंगाल टीम के लिए नहीं खेलना चाहते साहा

Saha does not want to play for Bengal team

दरअसल रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने बंगाल क्रिकेट से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) की मांग की है. समाचार एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 37 साल के भारतीय दिग्गज CAB अधिकारी के कमेंट से नाराज चल रहे हैं. साथ ही सूत्रों की माने तो साहा ने कहा है कि नॉक आउट मैच के लिए टीम की अनाउंसमेंट होने से पहले उनसे इस बारे में बातचीत भी नहीं की गई.

इस बारे में सूत्रों ने बताया कि साहा ने CAB के अध्यक्ष अविषेक डालमिया से बात की है और बंगाल क्रिकेट टीम छोड़ने के लिए उनसे NOC मांगी है. सूत्र ने कहा,

'उन्हें अब बंगाल क्रिकेट के लिए खेलने में किसी भी तरह की दिलचस्पी नहीं रही है. इसलिए रिद्धिमान साहा ने एनओसी मांगी है. क्योंकि इन दिनों वो सीएबी के अधिकारी (संयुक्त सचिव देवव्रत दास) से काफी नाराज हैं, जिन्होंने उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल उठाए हैं. वो चाहते हैं कि अधिकारी पब्लिकली उनसे माफी मांगे.'

वर्तमान में गुजरात टाइटन्स के लिए खेल रहे हैं साहा

Wriddhiman Saha

नेशनल क्रिकेट टीम में चयन ना होने के बाद अब रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने रणजी ट्रॉफी के लीग चरण में ना खेलने का निर्णय लिया था. मौजूदा समय की बात करें तो इस समय वो आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस (GT) के लिए खेल रहे हैं और अपने शानदार प्रदर्शन ने उन्होंने लोगों का ध्यान भी खींचा है.

इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में अब तक साहा ने 3 अर्धशतक ठोके हैं और इसकी मदद से कुल 281 रन बनाए हैं. वहीं बंगाल टीम की बात करें तो इसकी मेजबानी अभिमन्यु ईश्वरन कर रहे हैं. साहा के अलावा इस टीम में पश्चिम बंगाल के खेल राज्य मंत्री मनोज तिवारी को भी टीम से जोड़ा गया था.

Wriddhiman Saha