इंडियन क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को कुछ दिन पहले एक पत्रकार ने धमकी दी थी। मैसेजिंग एप के जरिए मिली धमकी का स्क्रीन शॉट खुद साहा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस मामलें के तूल पकड़ने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इसमें दख्ल देते हुए जांच शुरू कर दी थी। बीसीसीआई ने साहा को पत्रकार का नाम उजागर करने को कहा था, हालांकि साहा ने पहले पत्रकार का नाम नहीं बताया था। लेकिन अब एक खबर सामने आ रही है। जिसके अनुसार ऋद्धिमान साहा ने अब पत्रकार के नाम का खुलासा कर दिया है।
Wriddhiman Saha ने BCCI को बताया पत्रकार का नाम
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने इस मामले की जांच कर रही बीसीसीआई की 3 सदस्यीय समिति के आगे धमकी देने वाले पत्रकार का नाम उजागर कर दिया है। साहा की ओर से पिछले बयान में कहा गया था कि अगर पत्रकार उनसे माफी नहीं मांगता तो वे बीसीसीआई के आगे उसका नाम लेने में संकोच नहीं करेंगे। अब साहा ने बीसीसीआई की समिति के आगे पत्रकार का नाम बता दिया है। साहा ने कहा कि "अंतिम फैसला बोर्ड और समिति का होगा। अब बीसीसीआई खुद इस मामले का खुलासा करेगी।
क्या था पत्रकार की धमकी वाला मामला
ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को भारत बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं दी थी। इसके बाद से साहा के नाम ने सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी थी। इसी बीच ऋद्धिमान साहा ने ट्विटर के जरिए एक चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें कथित रूप से एक पत्रकार साहा को इंटरव्यू ना देने की एवज में धमकी दे रहा था। पत्रकार के इस रवैया पर साहा समेत तमाम क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने आपत्ति जाताई और बीसीसीआई से एक्शन की मांग की थी।
After all of my contributions to Indian cricket..this is what I face from a so called “Respected” journalist! This is where the journalism has gone. pic.twitter.com/woVyq1sOZX
— Wriddhiman Saha (@Wriddhipops) February 19, 2022
राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली पर भी साहा ने लगाए थे आरोप
इसके अलावा ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली को लेकर भी बयान दिए थे। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट में हलचल पैदा हो गई थी। साहा के मुताबिक राहुल द्रविड़ ने उन्हें क्रिकेट से सन्यास लेने को कहा था। वहीं सौरव गांगुली के बारे में ऋद्धिमान साहा ने कहा कि
"कानपुर टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैंने पेन किलर लेकर नाबाद 61 रन बनाए थे तो दादा (सौरव गांगुली) ने मेरी काफी तारीफ की थी। उन्होंने यहां तक कहा कि जब तक मैं बीसीसीआई का प्रेसिडेंट हूं तुम्हे चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। बोर्ड प्रेसिडेंट की तरफ से ये बातें सुनकर मेरा कॉन्फिडेंस काफी बढ़ गया था। हालांकि अब मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि सबकुछ इतना जल्दी कैसे बदल गया।"