Wriddhiman Saha के ट्वीट और इंटरव्यू को लेकर एक्शन में BCCI, मामले की जांच के बाद होगी बड़ी कार्रवाई

author-image
Shilpi Sharma
New Update
BCCI Will Investigate The Saha tweet And wants action to be taken against those found guilty

ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) की ओर से पत्रकार के बारे में किए गए खुलासे के बाद बीसीसीआई (BCCI) एक्शन में आ चुकी है. बीते हफ्ते रविवार को तथाकथित पत्रकार की ओर से उन्होंने किए गए मैसेज के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर साझा किए थे. जिसमें पत्रकार टीम इंडिया के विकेटकीपर और बल्लेबाज से दुर्व्यहार करते हुए दिखाई दे रहा था. इस मैसेज को साझा करते हुए ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) इमोशनल हो गए थे. लेकिन, बीसीसीआई ने इस पूरे मामले पर जांच करने की योजना बना ली है.

विकेटकीपर के खुलासे के बाद एक्शन में भारतीय बोर्ड

 BCCI to investigate Widdhiman Saha tweet

दरअसल भारतीय विकेटकीपर ( Indian Wicketkeeper) के इंटरव्यू और उसके बाद किए उनके ट्वीट की जांच करने के लिए भारतीय बोर्ड तैयार है. साथ ही उनके ट्वीट में स्क्रीनशॉट के तौर पर अटैच उन व्हाट्सएप मैसेज की भी जांच करेगा, जो जर्नलिस्ट की ओर से उन्हें भेजे गए हैं. मामले में यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ बोर्ड कार्रवाई भी करेगा.

दरअसल ये खबर टाइम्स ऑफ इंडिया की ओर से आई है. सूत्रों ने उसे बताया कि,

"बोर्ड इसे हल्के में नहीं ले सकता. वो इस पूरे मामले की जांच करेंगे. जो भी ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने इंटरव्यू में कहा है और उसके बाद उन्होंने जो ट्वीट किया है. बोर्ड उसके तह तक जाएगा."

इसके साथ ही बोर्ड इस मामले की भी जांच करेगा क्या पहले भी किसी क्रिकेटर को इस तरह के हालात से गुजरना पड़ा है.

मामले की होगी पूरी तरह से जांच- सूत्र

BCCI to investigate Widdhiman Saha's tweet

बोर्ड से जुड़े अधिकारी ने TOI को बताया,

"साहा उन खिलाड़ियों में हैं, जिनका बोर्ड से करार है. ऐसे में बोर्ड अपने खिलाड़ियों को अलग-अलग नहीं छोड़ सकता. यदि इसके पीछे कोई सांठ-गांठ है तो हम उसकी भी जांच करेंगे."

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम से ड्रॉप होने के बाद दिग्गज क्रिकेटर ने रविवार को ESPNCricinfo को दिए इंटरव्यू में बात करते हुए ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने कहा,

"न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में जब मैंने गर्दन के दर्द से जूझते हुए 61 रन की नाबाद पारी खेली थी तो मुझे दादा (सौरव गांगुली) ने मैसेज कर मुबारकबाद दी थी. साथ ही ये भी कहा था कि जब तक मैं BCCI में हूं तुम्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. लेकिन, उसके एक सीरीज बाद ही जो मेरे साथ हुआ उससे मैं हैरान हूं."

साहा के समर्थन में उतरे पूर्व क्रिकेटर और कोच

Widdhiman Saha

ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने उस व्हाट्सएप मैसेज का भी स्क्रीनशॉट ट्वीट किया था जिसमें पत्रकार उन्हें इंटरव्यू देने के लिए दबाव बनाते हुए स्पषट हो रहा था. उनके इस ट्वीट के बाद कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर भी उनके पक्ष में उतरे थे. जो लगातार विकेटकीपर के सपोर्ट में बयान दे रहे हैं. यहां तक कि पूर्व कोच रवि शास्त्री भी साहा के समर्थन में सामने आए हैं.

Wriddhiman Saha