IND vs NZ: Wriddhiman Saha और Axar Patel ने बल्ले से बिखेरा जलवा, सोशल मीडिया पर हो रही है तारीफ

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Wriddhiman Saha-Axar Patel

भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले का चौथा दिन भारतीय टीम की शुरूआत के लिए अच्छा नहीं रहा. लेकिन, रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने जिस तरह से श्रेयस अय्यर का विकेट गिरने के बाद अक्षर पटेल के साथ मिलकर टीम की पारी को आगे बढ़ाया वो काबिल-ए-तारीफ रही. पहले अय्यर ने मुश्किल समय में भारत के लिए शानदार अर्धशतकीय (65) पारी खेली और रिद्धिमान साहा के साथ मिलकर बेहतरीन साझेदारी की. इस मैच में मध्यक्रम के बल्लेबाजों का साथ पुछल्ले बल्लेबाजों ने दिया.

इन 4 बल्लेबाजों ने भारतीय टीम की नईया लगाई पार

Wriddhiman Saha-Axar Patel-Iyer

दरअसल खेल के चौथे दिन की शुरूआत में ही भारत ने पहले पुजारा फिर मयंक अग्रवाल और इसके बाद रहाणे का विकेट गंवा दिया था. लेकिन, इस बीच श्रेयस अय्यर और अश्विन ने बेहतरीन साझेदारी की और भारत की पारी को आगे बढ़ाया. हालांकि 32 रन बनाकर अश्विन अपने विकेट दे बैठे. लेकिन, यहां से रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) और अय्यर के बीच लाजवाब पार्टनरशिप हुई. 65 रन बनाकर अय्यर का विकेट गिरा तो अक्षर ने एक छोर से साहा का साथ दिया और भारतीय टीम के स्कोर को 283 रन तक पहुंचाने में मदद की. ये तीनों खिलाड़ी सोशल मीडिया पर अपने प्रदर्शन के लिए छाए हुए हैं.

 सोशल मीडिया पर साहा, अय्यर और अक्षर पटेल को लेकर आ रही है ऐसी प्रतिक्रिया

https://twitter.com/nuryanana_kaush/status/1464908161874206727?s=20

https://twitter.com/stanmahirat/status/1464907596314275840?s=20

https://twitter.com/imDL45/status/1464907205753278464?s=20

https://twitter.com/Bheemes70719897/status/1464906604189339652?s=20

https://twitter.com/veersevenam/status/1464905827827912712?s=20

https://twitter.com/TheN8king/status/1464909513887129600?s=20

axar patel Wriddhiman Saha IND vs NZ Kanpur Test 2021