मुंबई इंडियंस ने फाइनल की ओर बढ़ाया कदम, तो इस टीम का 3 दिन में ही खेल खत्म, WPL पॉइंट्स टेबल में मची खलबली

author-image
Mohit Kumar
New Update
WPL Points Table: मुंबई इंडियंस ने फाइनल की ओर बढ़ाया कदम, तो इस टीम का 3 दिन में ही खेल खत्म

WPL Points Table: हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने पिछले साल की तरह इस साल भी हार नहीं मानने की कसम खाई हुई है। परिस्थिति चाहे कैसी भी हो इस टीम के भीतर जीतने की ललक हर बार हार के मुंह से बाहर खींच ही लाती है।

अब महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) में लगातार 2 जीत के साथ गतविजेता मुंबई इंडियंस ने इस बार भी फाइनल की ओर से एक कदम बढ़ा दिया है। साथ ही 3 टीमों का सफर लगभग खत्म सा कर दिया है। आइए जानते हैं 3 मैचों के बाद महिला प्रीमियर लीग के पॉइंट्स  टेबल (WPL Points Table) का हाल क्या दर्शाता है।

WPL Points Table: टॉप पर पहुंची मुंबई

MI vs DC Highlights

पिछले सीजन की आपार सफलता के बाद बीसीसीआई की ओर से महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन लेकर आया गया है। अबतक हुए 3 मैचों ने इसकी पुष्टि भी कर दी कि आखिरी क्यों पुरुष आईपीएल की तरह इस लीग की लोकप्रियता भी दिन दोगुनी रात चोगुनी होने वाली है। फिलहाल तो इसके पीछे सबसे बड़ा मुंबई इंडियंस का हाथ है क्योंकि इस टीम ने अबतक सीजन में एक भी मैच हारा नहीं है। लिहाजा 4 पॉइंट्स के साथ पलटन फिलहाल टेबल (WPL Points Table) के टॉप पर विराजमान है साथ ही फाइनल की ओर एक कदम भी बढ़ा चुकी है।

मुंबई ने अबतक दिल्ली और गुजरात को हराया है, नंबर-2 पर आरसीबी विराजमान है। अगर मुंबई आज का मैच हार जाती तो आरसीबी को नीचे की ओर आना पड़ता। लेकिन ऐसा संभव नहीं हुआ है, जिसके चलते दिल्ली, यूपी और गुजरात क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवे स्थान पर है। दिल्ली और यूपी ने अपने मैच आखिरी गेंद पर हारे थे इसीलिए उनके रनरेट बराबर है। दूसरी ओर गुजरात का नेटरनरेट -0.801 है। जिससे उबरने में उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें - 23 चौके-3 छक्के, हरमनप्रीत कौर ने SIX लगाकर गुजरात से छीनी जीत, मुंबई ने 6 विकेटों से जाइनट्स को चटाई धूल

गुजरात के खिलाफ ऐसे जीता मुंबई

WPL 2024: 23 चौके-2 छक्के, हरमनप्रीत कौर ने आखिरी गेंद पर SIX लगाकर गुजरात से छीनी जीत, मुंबई ने 6 विकेटों से जाइनट्स को चटाई धूल WPL 2024: 23 चौके-2 छक्के, हरमनप्रीत कौर ने आखिरी गेंद पर SIX लगाकर गुजरात से छीनी जीत, मुंबई ने 6 विकेटों से जाइनट्स को चटाई धूल

इसके साथ ही बात की जाए मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जाइनट्स के मैच की तो अपनी आधी से ज्यादा टीम बदलने के बाद भी गुजरात के लिए कुछ खास नहीं हो पाया है। एक बार फिर बल्लेबाजी बुरी तरह से फेल हुई। वेदा कृष्णमूर्ति(0), हरलीन देओल(8), दयालन हेमलता(3) और एशले गार्डनर(15) जैसे धुरंधर होने के बावजूद टीम 126 रन ही बना पाई। उसमें भी महिला प्रीमियर लीग का अपना पहला ही मैच खेल रही केदरिन ब्राइस और तनुजा कंवर ने क्रमश: 25 और 28 रन का योगदान दिया।

127 के लक्ष्य को मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर(46), एमिलिया कर(31) और नताली सीवर ब्रन्ट(22) के बूते 5 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया। इस मुकाबले की सबसे ज्यादा प्रभावशाली खिलाड़ी एमिलिया कर रहीं जिन्होंने पहले तो 4 विकेट लेकर गुजरात के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी और फिर 31 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल करने में अहम योगदान दिया।

यह भी पढ़ें“बल्ला नहीं बेलन चलाओ”, मुंबई के खिलाफ सिर्फ 126 रन पर सिमटी गुजरात की महिला टीम, तो फैंस ने उड़ाया मजाक

harmanpreet kaur Mumbai Indians WPL 2024 WPL Points Table