WPL Final: मेग लैनिंग की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स के लिए विमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल की रात कुछ खास नहीं रही। हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस के सामने टेबल के टॉप पर रही दिल्ली ने महज 131 रन पर घुटने टेक दिए। हालांकि टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला भी खुद लैनिंग का ही था।
लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर लंबे समय तक के लिए क्रीज पर टिकने में कामयाब नहीं हुआ। नतीजतन दिल्ली अपने निर्धारित 20 ओवर खेलकर 9 विकेट के नुकसान पर 131 रन बना पाई। दूसरी ओर सोशल मीडिया पर ऐसे एकतरफा मुकाबले के बाद फैंस ने मुंबई पर फिक्सिंग का आरोप भी लगाना शुरू कर दिया है।
131 रन पर ढेर हुई दिल्ली कैपिटल्स
विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का बल्लेबाजी क्रम सबसे ज्यादा मजबूती से सामने आया था। शेफाली वर्मा और मेग लैनिंग की सलामी जोड़ी से शुरू होते हुए इस टीम की बल्लेबाजी का क्रम जेमिमा रोड्रिग्स और एलिस कैप्सी जैसे दिग्गजों से सजा था। लेकिन फाइनल की रात इनमें से कोई भी खिलाड़ी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सका। सबसे पहले शेफाली पारी के दूसरे ही ओवर में आउट हुईं, अगली 2 गेंदों पर एलिस कैप्सी भी चलती बनीं।
इसके बाद कप्तान के साथ मिलकर जेमिमा रोड्रिग्स ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन कुछ खास नहीं कर सकी। देखते ही देखते 73 से लेकर 79 के स्कोर के भीतर दिल्ली ने 6 विकेट गंवा दिए। अंत में राधा यादव और शिखा पांडे की ओर से क्रमश: 27-27 रन का योगदान दिया गया। जिसके चलते गिरते-पड़ते दिल्ली ने 131 रन बनाए। ऐसे में इस साधारण प्रदर्शन के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर फिक्सिंग के आरोप लगाना शुरू कर दिया।
सोशल मीडिया पर फैंस ने लगाए फिक्सिंग के आरोप
Yhi sab ki cheating hui h fixing ho rhi hai pura tl issi se bhara pada hai or wpl ke hashtag m ja usme mostly tweets ese hi h
— 𝐊𝐨𝐡𝐥𝐢𝐧𝐚𝐭!𝟎𝐧_👑🚩 (@bholination) March 26, 2023
https://twitter.com/MdimranA09/status/1640003935141519360?s=20
If fixing is an art then MI is father of it..😶
— ಕ್ರಾಂತಿಕಾರಿ (@Chithal_Pathal) March 26, 2023
Feeling Sad for DC#WPL
@WPLFansOfficial
— Vishrut Malhan (@VishrutMalhan) March 26, 2023
"Match fixing has no place in any sport, and it's disheartening to hear about allegations of it happening in the WPL final. Let's hope the authorities take swift action to investigate and punish those responsible. #nomatchfixing #fairplay #WPL"
https://twitter.com/Pavancool06J/status/1639993303834968064?s=20
Mumbai always win with fixing with umpires either in n ipl or wpl
— sweety smily (@sweetysmil45016) March 26, 2023
https://twitter.com/Lord_Shardulkar/status/1640008749330075649?s=20
https://twitter.com/UJJWAL036/status/1640006108520812544?s=20
https://twitter.com/BollyBreakfast/status/1639479177916321792?s=20
Abhi wpl Mumbai Indians jitne ke Baad fixing wale log Ra*di rona Chalu karenge!
— x.kashyap45 (@06_kashyap) March 24, 2023
यह भी पढ़ें - VIDEO: आउट या नॉट-आउट? मुंबई को ट्रॉफी जिताने के लिए अंपायर ने की बेईमानी! शेफाली वर्मा के विकेट पर मचा बवाल