विमेंस प्रीमियर लीग (WPL Auction 2023) की नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ियों पर भी जमकर पैसा लुटाया जा रहा है. अभी तक चले ऑक्शन में इंग्लैंड प्लेयर्स का दबदबा देखने को मिल रहा है. बता दें ऑक्शन टेबल पर जैसी ही इंग्लैंड ऑलराउंडर नताली स्कीवर (Nat Sciver-Brunt) को खरीदने के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने अपना पर्स खोल दिया. इस धाकड़ खिलाड़ी को खरीदने के लिए लगभग सभी टीमों ने अपना लक आजमा. लेकिन अंत में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने मोटी कीमत चुकाकर अपने साथ जोड़ लिया.
WPL Auction 2023: नीता अंबानी ने Nat Sciver-Brunt पर लुटाया जमकर पैसा
नताली स्कीवर ने वर्ल्ड कप में खेली थी 148 रनों की झुझारू पारी
अगर आपको या हो तो नताली स्कीवर वहीं खिलाड़ी है. क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान पर खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल मैच में इंग्लैंड टीम 357 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी.जिसमें इंग्लैंड की तरफ से नताली सिवर ने रन चेज में अकेले संघर्ष किया था.
हालांकि वह अपनी टीम को नहीं जीता पाईं. लेकिन उन्होंने यादगार पारी खेलते हुए इस मैच में उन्होंने 148 रन की नाबाद पारी खेली. जिसे आज भी याद किया जाता है. ऐसे में विमेंस प्रीमियर लीग (WPL Auction 2023) में यह खिलाड़ी मुंबई की टीम के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकती है.
अगर स्कीवर के टी20 करियर पर नजर डाले तो उन्होंने 100 से अधिक टी20 मैचों में हिस्सा लिया है. जिसमें करीब 2 हजार रन बनाए हैं, जिसमें 10 हाफ सेंचुरी शामिल है. उनका इस प्रारूप में स्ट्राइक रेट भी 120 के आसपास का रहता है जो दूसरी टीमों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है. ऐसे में वह WPL Auction 2023 खरीदे जाने पर काफी खुश होगी.
समलैंगिक शादी को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं Nat Sciver-Brunt
इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर नताली साइवर और कैथरीन ब्रंट लगभग 5 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 29 मई साल 2022 को शादी के बंधन में बंध गई थी . 2017-18 में इस कपल ने रिलेशनशिप में होने की अधिकारिक घोषणा की थी, दोनों ही क्रिकेटर्स 2020 में शादी करना चाहती थी मगर कोरोना वायरल महामारी के चलते दो साल बाद अब इन दोनों ने शादी नहीं कर पाईं थी.
इस टीम ने खरीदा: मुंबई इंडियंस
नीलामी में मिली इतनी कीमत: 3.20 करोड़
बेस प्राइज: 50 लाख