WPL 2023: दीप्ति शर्मा के पीछे ऑक्शन रूम में भागी 4 टीमें, अंत में केएल राहुल की टीम ने जोड़ा अपने साथ

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Deepti Sharma - WPL Auction 2023

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL Auction 2023) की नीलामी आयोजन आज यानी 13 फरवरी मुंबई में किया जा रहा है. इस ऑक्शन में कई खिलाड़ी पर जमकर पैसा बहाया गया. कोई फ्रेंचाइजी अपनी टीम को मजबूत करने के लिए नामी खिलाड़ी को अपने हाथ से गवाना नहीं चाहती. यही कारण है पुरूषों की महिला खिलाड़ियों पर ऊची बोली देखनों को मिल रही है.

विमेंस प्रीमियर लीग की नीलामी में जैसे ही भारतीय महिला क्रिकेट ऑलराउंडर दीप्ती शर्मा (Deepti Sharma) का ऑक्शन में सामने आया तो  फ्रेंचाइजियों खुलकर बोली लगाई. लेकिन अंत में यूपी वारीयर्स टीम ने 2.60 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया. जबकि उन्होंने अपना बेस प्राइज 50 लाख रखा था

WPL Auction 2023 में दीप्ती शर्मा को मिला खरीददार

publive-image Deepti Sharma

टी20  प्रारूप में खासकर ऑलराउंडर खिलाड़ी को अधिक महत्व दिया जाता है. क्योंकि हर टीम ऐसे प्लेयर्स को अपनी टीम में शामिल करना चाहती है. जो बल्ले और गेंद दोनों डिपार्टमेंट में कमाल दिखाने का माद्दा रखतीं हो.

नीलामी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ती शर्मा (Deepti Sharma) से अच्छा विकल्प और क्या हो सकता था. इसीलिए यूपी वॉरियर्स टीम ने 2.60 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया. जबकि दीप्ति का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. उन पर अपेक्षा से ज्यादा पैसा लुटाया गया. क्योंकि वह बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाने का दमखम रखती है.

Deepti Sharma का टी20 में हैं शानदर प्रदर्शन

IND w vs SL w 2022 IND w vs SL w 2022: Deepti Sharma

भारत की ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा को विमेंस प्रीमियर लीग (WPL Auction 2023) की नीलामी में खरीददार मिल गया है. इस का मुख्य कारण यह है कि उन्होंने 87 टी20 मैचों में 26.11 की औसत से 914 रन और 6.08 की इकोनॉमी से 96 विकेट भी हासिल किए हैं. इसके अलावा वह एक बेहतरीन फिल्डर भी हैं.

उन्होंने पिछले साल टी20 चैलेंज टूर्नामेंट में कप्तानी की थी. दीप्ति के नाम टी20 इंटरनेशनल में 914 रन (106 स्ट्राइक रेट) और 97 विकेट (6.12 इकॉनमी रेट) है. ऐसे में वह इस टीम के साथ जुड़कर WPL 2023 के पहले सीजन में धमाल मचा सकती है.

इस टीम ने खरीदा: यूपी वॉरियर्स 

नीलामी में मिली इतनी कीमत: 2.60 करोड़ 

बेस प्राइज: 50 लाख

यह भी पढ़े: इंदौर में ऑस्ट्रेलिया का सांस लेना भी हो जाएगा मुश्किल, विराट-अश्विन समेत यह 4 खिलाड़ी बनेंगे कंगारुयों का काल, आंकड़े दे रहे हैं गवाही

Deepti Sharma WPL Auction 2023