Arjun Tendulkar: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) की नीलामी का महासंग्राम मुंबई के होटल में जारी है. इस बार ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों ने महिला खिलाड़ियों पर जमकर पैसे लुटाए हैं. WPL की सभी 5 टीमें अपनी टीम को धाकड़ बनाने के लिए बड़े चहेरों पर दांव लगी रही है. वहीं फ्रेंचाइजियों के बीच खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल करने के लिए जद्दोजहद देखने को मिल रही है. सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की गर्लफ्रेंड को विमेंस प्रीमियर लीग (WPL Auction 2023) की निलामी में कोई खरीददर नहीं मिला है.
Arjun Tendulkar की गर्लफ्रेंड WPL 2023 में नहीं मिला कोई खरीददार
विमंस प्रीमियर लीग 2023 का ऑक्शन अभी तक काफी शॉक्ड कर देने वाला रहा है.जिसमें फ्रेंचाइजियों ने कई हैरान कर देने वाले फैसले लिए. जबकि कई खिलाड़ियों पर जरूरत से ज्यादा पैसा लुटाया गया है. वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं. जिन्हें खरीदने में किसी भी टीम ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.
वहीं अनसोल्ड की लिस्ट में इंग्लिश क्रिकेटर डेनियल व्याट (Danielle Wyatt) का भी नाम जुड़ गया है. किसी टीम ने अपनी दिलचस्पी नहीं दिखाई और वो नीलामी में अनसोल्ड रहीं. जबिक उन्होंने अपना बेस प्राइज 50 लाख रखा था.
बता दें कि डेनियल व्याट (Danielle Wyatt) का नाम सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के साथ जुड़ चुका है. कई बार उन्हें इंग्लैंड में इस खिलाड़ी के साथ खाना खाते या पार्टी करते देखा गया था फैंस का मानना है, दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
हालिया प्रदर्शन की वजह से रही अनसोल्ड
डेनियल व्याट (Danielle Wyatt) का हालिया प्रदर्शन काफी निराशाजन रहा है. यही कारण रहा होगा उन्हें खरीदने में किसी फ्रेंचाइंजी ने दिलचस्पी नहीं दिखा, व्याट (Danielle Wyatt) इंग्लैंड की बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक है.
लेकिन उन्होंने पिछली 9 पारियों में कोई शतक नहीं जमाया है. हालांकि उन्होंने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ 68 रनों की सर्वाधिक पारी खेली थी. उन्होंने इंग्लैंड के लिए अब तक 102 वनडे और 138 टी20 मुकाबले खेलीं हैं और इस दौरान उन्होंने क्रमशः 1776 और 2249 रन बनाए हैं जबकि गेंदबाजी करते हुए वनडे में उनके नाम 27 विकेट जबकि टी20 में 46 विकेट दर्ज हैं।
बेस प्राइस- 50 लाख
खरीदने वाली टीम-अनसोल्ड
नीलामी में मिली रकम- अनसोल्ड